Stock Market On Budget Day

Stock Market On Budget Day

Share this news :

Stock Market On Budget Day: केंद्र की मोदी सरकार ने आज (23 जुलाई) अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट (Stock Market On Budget Day) पेश किया. बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया है. लेकिन शेयर बाजार को मोदी 3.0 का बजट (Stock Market On Budget Day) कुछ खास पसंद नहीं आया. जैसे ही निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया, भारतीय शेयर बाजार धड़ाम से गिर गया. बता दें कि BSE Sensex 73 अंकों की गिरावट के साथ 80,429 अंकों पर बंद हुआ. जबकि Nifty 50 30 अंक गिरकर 24,479.05 (0-12 प्रतिशत) पर बंद हुआ.

सबसे ज्यादा रियल्टी सेक्टर गिरा

NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. रियल्टी सेक्टर 2.29 फीसदी गिरा. वहीं, फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.50%, पीएसयू बैंकों में 1.40% और प्राइवेट बैंकों में 0.83% की गिरावट देखने को मिली. हालांकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 2.11%, मीडिया में 1.16% और आईटी सेक्टर में 0.68% की बढ़त देखने को मिली।

बजट पेश होने से पहले मिलाजुला कारोबार

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट (Stock Market On Budget Day) पेश होने से पहले शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा. सुबह 9:45 बजे सेंसेक्स 47 अंक या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 80,454 पर और निफ्टी 21 अंक या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 24,487 पर था. सुबह करीब 10 बजे तक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर रुझान मिलाजुला रहा. 1,048 शेयर ग्रीन जोन में और 1,100 शेयर रेड जोन में थे.

कैपिटल गेन टैक्स के ऐलान के बाद गिरा सेंसेक्स

बजट 2024 (Stock Market On Budget Day) में कैपिटल गेन टैक्स के ऐलान के बाद सेंसेक्स में 1200 अंकों की गिरावट आई. हालांकि दोपहर तक बाजार धीरे-धीरे संभलने लगा. दोपहर 2:43 बजे सेंसेक्स 96.38 अंकों या 0.12% की बढ़त के साथ 80,598.46 पर पहुंच गया. निफ्टी 13.10 अंकों या 0.05% की बढ़त के साथ 24,522.35 पर पहुंच गया.

बजट के एक दिन पहले भी दिखीं गिरावट

बजट (Stock Market On Budget Day) पेश होने के एक दिन पहले कल (22 जुलाई) को शेयर बाजार में सपाट कारोबार देखने को मिला। शेयर 102 अंकों की गिरावट के साथ 80,502 पर बंद हुआ था. मियामी में भी 21 अंकों की गिरावट देखने को मिली, यह 24,509 पर बंद हुआ. शेयर के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट आई.


Also Read: China Bridge in Ladakh: चीन ने पैंगोंग झील पर बनाया पुल, सैटेलाइट इमेज में खुलासा

Also Read: पानी की किल्लत से जूझते दिल्लीवासी, अब सरकार ने उठाया ये कदम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *