Table of Contents
UP News: बदमाशों को एनकाउंटर के नाम से भयभीत करने वाली उत्तर प्रदेश (UP News) पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसके बाद फिर एक बार यूपी (UP News) की पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, यूपी पुलिस की लचर कार्यशैली के चलते 16 वर्षीय नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर जान दे दी. पीड़ित पक्ष के अनुसार, आरोपी लगातार समझौते का दबाव बना रहे थे.
अपहरण कर नाबालिग लड़की का किया गैंगरेप (UP News)
मामला कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के ईशमुर के गांव का है. यहां 11 जुलाई को शौच के लिए गई नाबालिग का पड़ोसी गांव के निवासी 2 युवकों ने अपहरण कर लिया और उसे दिल्ली ले गए. वहां उस नाबालिग का जबरन दोनों ने गैंगरेप किया था. काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी तो उसके पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. आरोप है कि 14 जुलाई को पुलिस कार्रवाई के दौरान लड़की फिरोजपुर गांव के एक स्कूल में मिली.
परिजनों ने लगाया समझौता करने का आरोप (UP News)
परिजनों का आरोप है कि हजरतपुर गांव निवासी पुनीत कुलदीप और भोला फोन पर धमकी देकर युवती और उसके परिजनों पर समझौता करने का दबाव बना रहे थे. समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दी. इससे युवती डर गई और मंगलवार को अपने कमरे में पंखे पर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
दरोगा को किया गया निलंबित (UP News)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसोसिएशन के अध्यक्ष ऑब्जर्वर यूनिवर्स सिंह ने घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है और फोरेंसिक टीम को बुला लिया. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने निरीक्षण करते हुए आवश्यक वस्तुओं को कब्जे में लिया. वहीं, वहीं एसपी ने प्राथमिक जांच में दरोगा की लापरवाही मानते हुए तत्काल निलंबित कर दिया. हालांकि, दोनों आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे की तलाश की जा रही है.
Also Read-
बजट में भेदभाव को लेकर I.N.D.I.A. के सांसदों का प्रदर्शन, राहुल, सोनिया, अखिलेश भी शामिल
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा