क्या BJP से गठबंधन के बाद Jayant Chaudhary से नाराज हैं पार्टी के विधायक? अब RLD नेता ने दिया बयान

क्या BJP से गठबंधन के बाद Jayant Chaudhary से नाराज हैं पार्टी के विधायक? अब RLD नेता ने दिया बयान

Share this news :

UP Politics: आरएलडी पार्टी समाजवादी पार्टी गठबंधन से अलग होकर अब एनडीए के साथ गठबंधन कर चुकी है. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के बाद आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने पलटी मार ली और सपा छोड़ एनडीए में चले गए. वही, अब खबरें आ रही हैं कि जयंत चौधरी के इस फैसले से आरएलडी के विधायक नाराज चल रहे हैं और उन्हें यह फैसला पसंद नहीं आया है.

अनिल दुबे ने किया दावों का खंडन

हालांकि, आरएलडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने इस खबरों का खंडन किया है और कहा है कि ऐसा कुछ नहीं है. अनिल दुबे ने कहा कि कुछ न्यूज चैनल ये दावा कर रहे हैं कि हमारे कुछ विधायक जयंत चौधरी ने नाराज हैं और रालोद में घमासान है. आगे उन्होंने कहा कि पार्टी का हर विधायक, पदाधिकारी और हर एक कार्यकर्ता जयंच चौधरी के हर फैसले के साथ है.

पार्टी के विधायक नाखुश

भले ही आरएलडी ने नेता ये जताने की कोशिश कर रहे हैं कि जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के इस फैसले के बाद पार्टी में सब कुछ ठीक है, पर मीडिया रिपोर्ट्स से यह साफ पता चलता है कि पार्टी के 4 विधायक जयंत के फैसले से नाराज चल रहे हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में आरएलडी के कुल 9 विधायक हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में आरएलडी सपा के साथ गठबंधन में लड़ी थी और 8 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके बाद उपचुनाव में भी रलोद ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी.

Also Read-

Farmers Protest: “किसानों की राह में कीलें बिछाने वाले भरोसे के लायक नहीं…”, क्यों कहा राहुल गांधी ने ऐसा?

बिहार फ्लोर टेस्ट: विधानसभा पहुंचे एनडीए और आरजेडी के विधायक, तेजस्वी यादव ने दिखाया कॉन्फिडेंस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *