Accident: यमुना एक्सप्रेस पर कार और बस में टक्कर, पांच की मौत

Accident: यमुना एक्सप्रेस पर कार और बस में टक्कर, पांच की मौत

Share this news :

Accident: यूपी में यमुना एक्सप्रेस वे पर आज एक बड़ी दुर्घटना हो गई. दरअसल, एक्सप्रेस वे पर खड़ी बस में एक कार पीछे से आकर टकरा आ गई, जिससे कार और बस दोनों में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक, घटना में कार में सवार पांच लोगों की जलकर मौत हो गई है. अग्निशमन की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. टीम अभी बचाव और राहत में लगी हुई है.

संतुलन बिगड़ने से हुई घटना

एसएसपी शैलेश पांडे ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज सुबह एक बस और कार आपस में टकरा गए. जांच में सामने आया है कि बस का टायर फट जाने की वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया और इसी दौरान पीछे से आ रही कार उससे टकरा गई. टक्कर से दोनों वाहनों में आग लग गई. इस दौरान कार में सवार सभी 5 लोग झुलस गए. वहीं बस में बैठे लोग सुरक्षित बाहर निकल गए. शैलेश पांडे ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

सीएम योगी ने दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है. सीएम योगी के दफ्तर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा गया है कि मुख्यमंत्री योगी ने जनपद मथुरा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर दुख व्यक्त किया है. बता दें कि सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के इलाज के लिए निर्देशित किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *