Table of Contents
Lucknow-Agra Expressway: UP के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow-Agra Expressway) पर शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें 7 लोगों के मारे जाने की खबर है. यह हादसा इटावा जिले ऊसराहर थाना क्षेत्र के पास हुआ. हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. वहीं, इस हादसे को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दुख जताया है.
प्रियंका गांधी ने जताया दुख
प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow-Agra Expressway) पर हुए भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु और बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.”
हादसे को लेकर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने रविवार को मीडिया को बताया कि करीब पौने एक बजे नागालैंड नंबर की डबल डेकर बस रायबरेली से दिल्ली जा रही थी, तभी इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 129 के पास उसकी विपरीत दिशा से आ रही एक कार से टक्कर हो गई. टक्कर के बाद दोनों बहन सड़क किनारे करीब 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी. जिसके बाद चीख पुकार मच गई.
हादसे में करीब 40 लोग घायल
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस राहत बचाव कार्य में लग गई. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है. जब की करीब 40 लोग घायल हो गए है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं जानकारी के मुताबिक बस में 60 लोग सवार थे.
Also Read-
पीएम-कुसुम योजना को लेकर चौंकाने वाले खुलासा, केवल 3 राज्यों तक ही सीमित
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा