Table of Contents
Nishikant Dubey Lied in Loksabha: झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने मंगलवार को वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान लोकसभा में कहा कि प्रियंका गांधी अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में शामिल हुई थीं. निशिकांत दूबे के इस बयान पर विपक्ष ने तुरंत जवाब दिया और साफ किया कि प्रियंका गांधी अंबानी विवाह में नहीं शामिल हुई थीं. यानी कि भाजपा सांसद ने सदन में सरासर झूठ बोला. जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने उन्हें जमकर सुनाया.
अंबानी की शादी में नहीं शामिल हुईं प्रियंका गांधी
कांग्रेस ने भाजपा सासंद के बयान पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और बताया कि निशिकातं दूबे ने सदन में झूठ बोला है. प्रियंका गांधी अंबानी की शादी में नहीं गई थी. वह अनंत अंबानी की शादी के दौरान विदेश में थीं. कांग्रेस नेताओं ने निशिकांत दूबे के इस झूठ के बाद उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई. कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने तो उन्हें कार्रवाई तक की धमकी दे डाली.
सुप्रिया श्रीनेत ने लगाई निशिकांत दूबे (Nishikant Dubey) की क्लास
कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने वीडियो जारी कर भाजपा सांसद निशिकांत दूबे की जमकर क्लास लगाई. सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पोस्ट में कहा, “BJP सांसद निशिकांत दूबे ने प्रियंका गांधी जी के बारे में बिलकुल झूठ कहा कि वह अंबानी विवाह में शामिल हुईं थीं. वो कतई शामिल नहीं हुईं थीं. इस आदमी को झूठ बोलने की लत है, लेकिन यह प्रिविलेज का भी मामला है. कान पकड़ के माफ़ी माँगो, वैसे कार्यवाही तो होयेगी ही आपके ख़िलाफ़”
पवन खेड़ा ने दी नाम बदलने की नसीहत
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी निशिकांत दूबे (Nishikant Dubey) को घेरा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, आज भाजपा के एक निर्लज्ज सांसद ने संसद में सरे आम झूठ बोला. निशिकांत दुबे ने कहा कि श्रीमती प्रियंका गांधी ने अंबानी परिवार के विवाह समारोह में हिस्सा लिया. यह सरासर झूठ है. निशिकांत को सार्वजनिक माफ़ी माँगनी चाहिए, नहीं तो अपना नाम निशिकांत दुबे से बदल कर निशिकांत झूठे कर देना चाहिए.
Also Read-
विनेश फोगाट ने गोल्ड मेडलिस्ट और चार बार की वर्ल्ड चैंपियन की किया चित, सेमीफाइनल में पहुंचीं
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा