Table of Contents
Vinesh Phogat in Semifinal: भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने महिला 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती मैच में डिफेंडिंग ओलंपिक चैंपियन को हरा दिया है. फोगाट ने मैच में जापान की यूई सुसाकी को 302 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है. बता दें कि यूई सुसाकी 4 बार की वर्लेड चैंपियन रही हैं. इसके अलावा वो 2020 में टोक्यो ओलंपिक्तस में 50 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडलिस्ट भी रहीं थीं. ऐसे में उन्हें पहले ही राउंड में हराकर विनेश फोगाट ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
सेमीफाइनल में पहुंची विनेश फोगाट (Vinesh Phogat in Semifinal)
वहीं इसके बाद विनेश ने यूक्रेन की ओकसाना लिवाच के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला 7-5 से जीता और सेमीफाइनल में जगह बनाई. इसके साथ ही उन्होंने भारत को स्वर्ण पदक दिलाने की उम्मीद जगा दी है. बता दें कि अब वो मेडल से बस एक जीत दूर हैं.
खिलाड़ियों ने दी जीत की बधाई
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की जीत के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. साक्षी मलिक, बॉक्सर विजेंद्र सिंह, रेसलर बजरंग पुनिया समेत तमाम खिलाड़ियों ने उन्हें जीत की बधाई दी. पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, “बहुत बढ़िया विनेश फोगाट. ओलंपिक की मौजूदा चैंपियन को रोमांचक मुकाबले में हराया.” इसके अलावा बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कहा, “छोरी ने लट्ट गाढ़ दिया.” वहीं गीता फोगाट ने लिखा, “जमाना झुकता है , बस झुकाने का जुनून होना चाहिए.”
दुनिया जीतने वाली देश के सिस्टम से हार गई थी- बजरंग पुनिया
रेस्लर बजरंग पुनिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बैक टू बैक मैच जीतने पर विनेश फोगाट को बधादी दी. उन्होंने कहा विनेश फोगाट भारत की वो शेरनी जिसने आज बैक टू बैक मैच में 4 बार की World Champion और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन को हराया, उसके बाद क्वार्टरफाइनल में पूर्व World Champion को हराया. पुनिया ने आगे कहा, “मगर एक बात बताऊं, ये लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी, ये लड़की अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई थी, ये लड़की दुनिया जीतने वाली है मगर इस देश में सिस्टम से हार गई थी.”
गौरतलब है कि बजरंग पुनिया ने अपनी पोस्ट में मोदी सरकार द्वारा महिला पहलवानों की जायद मांगों को नजरअंदाज करने का जिक्र किया है. बता दें कि पिछले डेढ़ साल से विनेश फोगाट सहित अन्य महिला पहलवान धरने पर बैठी हुई थीं और मोदी सरकार से भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण, जिसपर पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था, के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही थीं. लेकिन मोदी सरकार ने उनकी मांगों को सुनना तो दूर, उलटा उन्हें पुलिस भेजकर उनपर लाठीचार्ज करवाया.
Also Read-
पकड़ा गया निशिकांत दूबे का झूठ! अंबानी की शादी में नहीं गई थीं प्रियंका गांधी
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा