Kolkata Rape-Murder Case

Kolkata Rape-Murder Case

Share this news :

Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर के मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट हो चुका है. संजय रॉय के साथ 2 और लोगों का भी पॉलीग्राफी टेस्ट हुआ. संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट करीब साढ़े तीन घंटे चला. इस दौरान संजय से कई सवाल पूछे गए, जिससे उस रात क्या हुआ इसकी सच्चाई बाहर आ सके.

संजय रॉय से पूछे गए कई सवाल (Kolkata Rape-Murder)

आरोपी संजय रॉय से सीबीआई ने कई सवाल किए. उससे पूछा गया कि कोलकाता केस में 8 और 9 अगस्त की रात का पूरा सच क्या है? टेस्ट के दौरान सीबीआई ने पूछा कि क्या महिला डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय के साथ कोई और भी शामिल था? क्या कत्ल के इरादे से वह अस्पताल में आया था? सीबीआई ने यह भी पूछा कि क्या अस्पताल में होने वाले भ्रष्टाचार के तार रेप-मर्डर मामले से जुड़े हैं?

टेस्ट में संजय रॉय ने क्या जवाब दिया?

सूत्रों ने बताया कि आरोपी संजय रॉय ने पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान कहा कि जब वह अस्पताल (Kolkata Rape-Murder) के सेमिनार हॉल में पहुंचा तो पीड़िता वहां पहले से ही मृत पड़ी थी. पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान संजय रॉय घबराया हुआ और परेशान दिखा. सीबीआई के सामने उसने कई झूठ बोले, लेकिन जब सीबीआई ने सबूत उसके सामने रखे तो वह बहाने बनाने लगा. उसने कहा कि जब वह अस्पताल पहुंचा तो पीड़िता पहले ही मर चुकी थी, उसे देख वह वहां से डर के मारे भाग गया.

संजय रॉय ने यह भी कहा कि वह उस रात नशे में था और उसने गलती से पीड़िता को अस्पताल के सेमिनार रूप में देखा. उसने कहा कि उसका हेलमेट गलती से दरवाजे से टकराया और फिर वह खुल गया. आरोपी से यह भी पूछा गया कि अगर वह निर्दोष था तो फिर वह वहां से क्यों भाग गया. उसने पुलिस को पीड़िता (Kolkata Rape-Murder) की मौत की जानकारी क्यों नहीं दी. दुष्कर्म और हत्या को लेकर उसके खिलाफ इतने फोरेंसिक सबूत क्यों मिले हैं. 

हो सकता है नार्को टेस्ट

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, घटनाओं को लेकर संजय रॉय द्वारा दिए गए जवाब पर सीबीआई को यकीन नहीं हुआ. ऐसे में अब उसका नार्को टेस्ट भी करवाया जा सकता है. बता दें कि नार्को टेस्ट में आरोपी को सोडियम पेंटोथल का इंजेक्शन दिया जाता है. टेस्ट में आरोपी का दिमाग एक्टिव नहीं रहता है. वह बेहोशी के हालात में जवाब देता है.


Also Read-

Haryana Elections 2024: हरियाणा चुनाव में BJP की डूबेगी नाव, किसानों ने कसी कमर

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *