Haryana Elections 2024

Haryana Elections 2024: हरियाणा चुनाव से पहले बढ़ी BJP की टेंशन

Share this news :

Haryana Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सारी पार्टियां जुटी हुई हैं. इस बीच बीजेपी के लिए एक के बाद एक बूरी खबर आ रही है. बीजेपी को लेकर हरियाणा में पहले से ही नाराजगी है. अब खबर आ रही है कि हरियाणा के किसान और युवा बीजेपी के विरोध में उतर आए हैं. इन खबरों ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है. ऐसे में बीजेपी चुनाव को टालने का हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव (Haryana Elections 2024) को लेकर कांग्रेस का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. माना जा रहा है कि इस बार कांग्रेस बहुमत हासिल कर सकती है.

क्या है बीजेपी की टेंशन की वजह? (Haryana Elections 2024)

हरियाणा में बीजेपी पिछले 10 साल से सत्ता में है, लेकिन प्रगति के नाम पर यहां कुछ नहीं हुआ. किसान आज भी परेशान हैं, युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. ऐसे में किसान और युवा, दोनों ही बीजेपी ने नाराज हैं और इस बार बीजेपी को उलटा रास्ता दिखाने की तैयारी में हैं. बीजेपी के आंतरिक सर्वे में यह सामने आ चुका है, जिससे बीजेपी टेंशन में है.

बीजेपी से नाराज हैं किसान

हरियाणा के किसान मोदी सरकार से बहुत नाराज है. किसानों के नाराज होने की कई वजहों में पहली और सबसे बड़ी वजह है कि जब किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली आना चाहते थे, तब मोदी सरकार ने उनके रास्ते में कीलें बीछा दी थी. उनपर आंसू गैस के गोले दागे गए थे. सैकड़ों किसान घायल हुए, कई जानें गईं. किसान अभी यह अत्याचार भूले नहीं हैं. किसानों की मांगे भी नहीं पूरी हुई है. ऐसे में किसान इस बार के विधानसभा चुनाव में मोदी सरकार को सबक सिखाने की तैयारी कर रहे हैं.

वहीं बात करें बेरोजगारी तो, इस मामले में भी बीजेपी ने हरियाणा (Haryana Elections 2024) में कोई काम नहीं किया है. हरियाणा बेरोजगारी के मामले में देश में तीसरे स्थान पर आता है. इसी आंकड़े से आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि वहां किस कदर बेरोजगारी फैली है. युवा डिग्रियां लेकर दर-दर भटकने को मजबूर हैं. उन्हें नौकरी नहीं मिल रही.

खिलाड़ियों के साथ हुई बदसलूकी

राज्य के लोग यह भी नहीं भूले हैं कि उनके खिलाड़ियों के साथ मोदी सरकार ने कैसा सलूक किया. जब बीजेपी नेता के अत्याचार के खिलाफ हरियाणा के पहलवान धरने पर बैठे थे, तब मोदी सरकार ने उनपर लाठियां चलवाई. उनकी परेशानी सुनकर उन्हें न्याय दिलवाने के बजाय मोदी सरकार ने बीजेपी नेता के बेटे को चुनाव में टिकट थमा दिया. मोदी सरकार के इन सारे कारनामों ने हरियाणा के लोगों के मन में बीजेपी के प्रति गुस्सा भर दिया है. इसका नतीजा बीजेपी को हरियाणा विधानसभा चुनाव में भुगतने को मिलेगा.


Also Read-

Haryana Election 2024: हार के डर से घबराई BJP, की चुनाव की तारीख बदलने की मांग

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *