Table of Contents
Boy Murdered on Suspicion of Cow Smuggling: हरियाणा के फरीदाबाद में 12वीं के छात्र की गौ तस्कर समझकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि छात्र आर्यन मिश्रा अपने दोस्तों के साथ 23 अगस्त की रात 12 बजे कार में बाहर गया हुआ था, जब गौरक्षकों ने गौतस्कर समझकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.फरीदाबाद पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम अनिल कौशिक, वरुण, कृष्ण, आदेश और सौरव हैं.
मैगी खाने बाहर गया था छात्र (Boy Murdered)
जानकारी के मुताबिक, आर्यन मिश्रा 23 अगस्त की रात 12 बजे मैगी खाने के लिए डस्टर कार में दोस्त हर्षित और शैंकी के साथ निकला था. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें 23 अगस्त की देर रात अपने मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ गौ तस्कर डस्टर और फॉर्च्यूनर कार में शहर की रेकी कर रहे हैं और अपने साथियों को बुलाकर टैंकरों में गायों को भरकर ले जा रहे हैं. इस दौरान उन्हें फरीदाबाद के पटेल चौक पर डस्टर कार दिखी, तो आरोपियों ने कार को रुकने का इशारा किया.
दोस्त चला रहा था कार
पुलिस ने बताया कि डस्टर कार हर्षित चला रहा था और आर्यन मिश्रा उसके बगल में बैठा था. हर्षित और शैंकी का कुछ दिन पहले कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था, जिसमें शैंकी के खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था. तो जब गौ रक्षकों ने डस्टर कार को रुकने का इशारा किया तो उन्हें लगा कि जिन युवकों से उनकी रंजिश है, उन्होंने उन्हें घेर लिया है. बचने के लिए हर्षित कार भगाने लगा.
आरोपियों ने कई बार मारी गोली
दूसरी तरफ स्विफ्ट कार में सवार कथित गौरक्षकों को लगा कि डस्टर कार में कोई गौ तस्कर है. फिर उन्होंने डस्टर कार का पीछा करना शुरु कर दिया. जानकारी के मुताबिक, हर्षित ने करीब 25 किलोमीटर तक गाड़ी चलाई और पलवल टोल पोस्ट का बैरियर तोड़ दिया. जिससे गौरक्षकों का शक और बढ़ गया. इसके बाद गौरक्षकों ने कार पर गोली चला दी, जो पीछे का शीशे तोड़ते हुए जाकर आर्यन मिश्रा (Boy Murdered) को लगी. आर्यन को गोली लगने के बाद हर्षित ने गाड़ी को किनारे पर रोक दी, जिसके बाद कथित गौरक्षकों ने आकर आर्यन के सीने में फिर से गोली मार दी, जिससे उसकी मौत (Boy Murdered) हो गई.
हाल ही में महाराष्ट्र से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था, जब धुले एक्सप्रेस में कथित तौर पर बीफ ले जाने के शक में एक बुजुर्ग की पिटाई कर दी गई थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल भी हुआ. हालांकि पुलिस ने कहा कि विवाद सीट को लेकर शुरु हुआ था.
Also Read-
Kandahar Hijack: कांग्रेस ने आतंकी पकड़े, BJP ने रिहा किया, कंधार हाईजैक की असली कहानी
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा