Table of Contents
Rahul Gandhi Viral Speech: बुधवार (4 सितंबर) को राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि लोक सभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी छाती चौड़ी कर के आते थे, अब उनके कंधे झुक गए हैं. इस बार उन्होंने संसद में घुसने से पहले संविधान माथे पर लगाया और फिर अंदर गए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब सरकार विपक्ष चला रहा है. राहुल गांधी का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ऐसे में आइए बताते हैं क्या हैं राहुल गांधी के इस बयान के मायने.
क्या सच में सरकार विपक्ष चला रहा है? (Rahul Gandhi Viral Speech)
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जो बयान दिया, वो देखा जाए तो सही है. इसके पीछे कई कारण हैं. जैसे कि मोदी सरकार जो पहले अपनी मर्जी से कानून लाती थी और लागू कर देती थी, वो अब जनता और विपक्ष की आवाज के आगे झुक गई है. अब मोदी सरकार एक के बाद एक कई कानून वापस ले रही है, वो भी सिर्फ विपक्ष के दबाव में आकर. इसका हालिया उदाहरण है लैटरल एंट्री पर मोदी सरकार का पलटी मार देना, क्योंकि विपक्ष और देश की जनता इसका विरोध कर रही थी. वक्फ बोर्ड भी इसका दूसरा उदाहरण हैं.
मोदी सरकार बनी यू-टर्न सरकार
इन सारी बातों ने मोदी सरकार को यू-टर्न सरकार बना दिया है. मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में लैटरल एंट्री, यूपीएस, वक्फ बोर्ड जैसे कई ऐसे निर्णय लिए, जिनका विपक्ष के पुरजोर विरोध किया. विपक्ष के विरोध के बाद मोदी सरकार को अपनी नीतियों में बदलाव करना पड़ा. यही कारण है कि लोगों का मानना है कि मोदी की सत्ता यू टर्न सरकार बनती जा रही है और अपने फैसलों पर अडिग नहीं रह पा रही है. मोदी सरकार को इससे पहले ब्रॉडकास्टिंग बिल 2024 का मसौदा भी विपक्ष के दबाव में आकर वापस लेना पड़ा था.
Also Read-
DEO ने लगाई फटकार, दी जेल में डालने की धमकी
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा