Table of Contents
Rahul Gandhi on America Tour: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका में हैं. रविवार को वे टेक्सास के डलास पहुंचे. यहां उन्होंने दो कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और देश की कई गंभीर मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान राहुल गांधी ने अमेरिका में भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया. इसके अलावा यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के एक और कार्यक्रम में अपनी बात रखी.
राहुल गांधी ने इस दौरान भारत की बेरोजगारी पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि भारत में रोजगार की समस्या है. ऐसा इसलिए क्योंकि हमने प्रोडक्शन पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि भारत में सब कुछ मेड इन चाइना है. चीन ने प्रोडक्शन पर ध्यान दिया है, इसलिए चीन में रोजगार की परेशानियां नहीं हैं.
क्यों निकाली भारत जोड़ो यात्रा? (Rahul Gandhi on America Tour)
कांग्रेस नेता ने भारत जोड़ो यात्रा के पीछे की वजह भी बतायी. उन्होंने कहा कि भारत में उनके लिए सभी संचार के रास्ते बंद हो गए थे. संसद में दिए गए भाषण को टीवी पर नहीं दिखाया जाता था. मीडिया उनकी बातों को नजरअंदाज करता था और कानूनी रूप से भी मदद नहीं मिल रही थी. ऐसे में हमने और हमारी टीम ने महसूस किया कि अगर हम मीडिया और संस्थाओं के जरिए लोगों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं तो सीधे लोगों के पास जाना सबसे अच्छा तरीका होगा. इसीलिए हमने पूरे देश में यात्रा करने का निर्णय लिया.
भारत में गरीबी को लेकर सवाल किया गया तो राहुल गांधी ने कहा कि सिर्फ एक दो लोगों को सारे पोर्ट्स और सारे डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट दिए जाते हैं. इसी कारण भारत में मैन्युफैक्चरिंग की स्थिति ठीक नहीं है.
नेता विपक्ष के तौर पर क्या चैलेंज होते हैं?
राहुल गांधी से पूछा गया कि विपक्ष का नेता होने पर क्या चैलेंज होते हैं, जिसके जवाब में राहुल गांधी (Rahul Gandhi on America Tour) ने कहा कि अपोजिशन लोगों की आवाज होता है. विपक्ष को लीडर के तौर सोचना होता है कि कहां और कैसे लोगों की आवाज उठाई जा सकती है. इस दौरान इंडस्ट्री, पर्सनल, फार्मर सब पर्सपेक्टिव से सोचना होता है. अच्छे से सुनकर और समझकर जवाब देना होता है.
उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट में स्थिति एक जंग की तरह होती है. वहां जाकर लड़ना होता है. हालांकि, कभी-कभी जंग मजेदार होती है. कभी जंग सीरियस हो जाती है. यह शब्दों की जंग होती है. पार्लियामेंट में अलग-अलग नेता आते हैं. बिजनेसमैन भी आते हैं. अलग-अलग डेलिगेशन आकर मिलता है. सभी पक्षों को सुनना होता है.
RSS और कांग्रेस के विचारों में अंतर
राहुल (Rahul Gandhi on America Tour) ने कहा कि RSS यह मानती है कि भारत एक विचार है, जबकि हमारी पार्टी का मानना है कि भारत कई विचारों से मिलकर बना है. मेरा मानना है कि सभी लोगों के विचारों को उनकी जाति, भाषा, धर्म, परंपरा या फिर इतिहास की परवाह किए बिना जगह दी जानी चाहिए.
Also Read-
‘अब सरकार विपक्ष चला रहा है’, राहुल गांधी के इस बयान के क्या हैं मायने
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा