Table of Contents
Manipur Violence: 16 महीने हो चुके हैं. अभी भी मणिपुर जल रहा है. ताजा मामला जिरिबाम जिले का है, जहां शनिवार को हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई. मणिपुर में हिंसा का आलम कैसा है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं वहां हिंसा में शामिल दोनों समुदायों के पास अब ऐसे हथियार हैं, जिनका इस्तेमाल युद्ध में किया जाता है. मणिपुर में अब गांव में ड्रोन से बम गिराए जा रहे हैं. इसे रोकने के लिए सेना को एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात करने पड़े हैं.
क्यों नहीं थम रही हिंसा? (Manipur Violence)
मणिपुर में 3 मई 2023 से हिंसा का दौर शुरु हुआ था. आज 16 महीने बाद भी ये थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब हवाई बमबारी, आरपीजी और अत्याधुनिक हथियारों के लिए ड्रोन के इस्तेमाल ने टेंशन और बढ़ा दी है. ताजा हमले के बाद तलाशी में पुलिस को 7.62 मिमी स्नाइपर राइफल, पिस्तौल, इम्प्रोवाइज्ड लॉन्ग रेंज मोटार्र, इम्प्रोवाइज्ड शॉर्ट रेंज मोर्टार, ग्रेनेड, हैंड ग्रेनेड समेत तमाम आधुनिक हथियार मिले हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुकी और मैतेयी, दोनों समुदायों ने अपने लिए सेफ बंकर बना लिए हैं और दोनों के पास भारी मात्रा में हथियार मौजूद हैं. अब जिसे जब मौका मिलता है, वह एक दूसरे पर हमला कर देते हैं और फिर बंकर में छिप जाते हैं. घाटी और पहाड़ी होने के कारण उन्हें रोकना भी मुश्किल है.
कांग्रेस ने उठाए सवाल (Manipur Violence)
कांग्रेस ने एक बार फिर पीएम मोदी के मणिपुर (Manipur) दौरा करने को लेकर सवाल उठाया है. पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है, लोग मारे जा रहे हैं. वे अपना घर, गांव छोड़कर राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं. हालात ये हैं कि अब गांव में ड्रोन से बम गिराए जा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री के घर पर रॉकेट से हमला किया गया. सुरक्षाबलों पर हमले हो रहे, उनके हथियार छीनने की कोशिश हो रही. “
पार्टी ने कहा कि लेकिन नरेंद्र मोदी ये सब देखकर भी खामोश हैं. उन्हें मणिपुर के लोगों की चीखें सुनाई नहीं देती, उनके आंसू दिखाई नहीं देते. उन्हें रत्ती भर भी फर्क नहीं पड़ रहा कि देश का एक राज्य हिंसा की आग में झुलस रहा है.
कांग्रेस ने आगे कहा कि इसी बीच, मणिपुर (Manipur) की पूर्व राज्यपाल अनुसुइया उइके का बयान आया है. उनका कहना है कि मणिपुर के लोग दुखी हैं कि नरेंद्र मोदी अब तक उनसे मिलने नहीं आए. दुखी हों भी क्यों न.. नरेंद्र मोदी विदेश घूम रहे हैं, मजे कर रहे हैं, लेकिन मणिपुर का नाम तक नहीं ले रहे. मणिपुर की जनता नरेंद्र मोदी को कभी माफ नहीं करेगी.
Also Read-
लोगों तक पहुंचने के लिए शुरु किया भारत जोड़ो यात्रा, अमेरिका दौरे पर बोले राहुल गांधी
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा