Tamil Nadu Businessman Apologised

Tamil Nadu Businessman Apologised

Share this news :

Tamil Nadu Businessman Apologised: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से GST पर सवाल पूछना श्री अन्नपूर्णा के मालिक और जाने माने बिजनेसमैन श्रीनिवासन को भारी पड़ गया. सवाल करने के बाद बीजेपी ने उन्हें सीतारमण से माफी मांगने के लिए कहा, जिसका वीडियो भी निकाला गया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके साथ ही बीजेपी की खूब फजीहत हो रही है. नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इसे लेकर आवाज उठायी है.

क्या है पूरा मामला? (Tamil Nadu Businessman Apologised)

दरअसल कल तमिलनाडु के कोयंबटूर में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और बड़े-बड़े बिजनेसमैन की मीटिंग हुई. बैठक के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों के कई उद्यमियों ने जीएसटी दरों, ऋण योजनाओं और उनके व्यवसायों को प्रभावित करने वाले अन्य प्रमुख मुद्दों के बारे में चिंताएं उठाईं.

इस बीच श्री अन्नपूर्णा होटल के मालिक श्रीनिवासन (Tamil Nadu Businessman Apologised) ने निर्मला सीतारमण को GST से हो रही परेशानियों के बारे में बताया. उन्होंने वित्तमंत्री से पूछा कि- मिठाइयों पर 5% GST लगता है, तो वहीं नमकीन पर 12% GST लगता है, वहीं सादा बन पर GST नहीं है. लेकिन क्रीम के साथ बन पर अचानक 18% GST क्यों लग जाता है? इसकी वजह से कस्टमर अकसर कहते हैं कि आप केवल बन दे दो, जैम और क्रीम हम खुद ही लगा लेंगे. श्रीनिवासन ने मांग की कि खाने पीने के सामान पर एक ही जीएसटी लगाई जाए, क्योंकि ये नमकीन और मिठाइयां एक साथ ही खायी जाती हैं.

श्रीनिवासन ने जीएसटी प्रणाली की जटिलता की आलोचना करते हुए कहा, “जब हम एक ही बिल पर अलग-अलग जीएसटी दरें डालने का प्रयास करते हैं, तो कंप्यूटर क्रैश हो जाता है. जीएसटी अधिकारी भी असमंजस में हैं, क्योंकि सभी वस्तुओं पर इनपुट एक ही है लेकिन टैक्स दरें अलग-अलग हैं. यह असंगति दुकानदारों और ग्राहकों दोनों के लिए समस्याएँ पैदा कर रही है.”

बीजेपी ने शेयर की माफी की वीडियो (Tamil Nadu Businessman Apologised)

हालांकि इसके कुछ ही घंटों बाद तमिलनाडु भाजपा के सोशल मीडिया सेल संयोजक ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें बिजनेसमैन को कोयंबटूर दक्षिण विधायक वनथी श्रीनिवासन की उपस्थिति में निर्मला सीतारमण के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया है.

पोस्ट में लिखा है, “कोयंबटूर अन्नपूर्णा श्रीनिवासन ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कोयंबटूर दक्षिण विधानसभा सदस्य श्रीमती @VanathiBJP से मुलाकात की और बैठक में दिए गए उनके भाषण के लिए खेद और माफी मांगी, क्योंकि उन्हें गलत तरीके से प्रोत्साहित किया गया और उनका भाषण अशोभनीय और गलत था.”

राहुल गांधी ने उठायी आवाज

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर बीजेपी के इस कदम की आलोचना की. राहुल गांधी ने कहा, “जब कोयंबटूर में अन्नपूर्णा रेस्तरां जैसे छोटे व्यवसाय का मालिक हमारे लोक सेवकों से सरल जीएसटी व्यवस्था की मांग करता है, तो उसके अनुरोध को अहंकार और घोर अनादर के साथ पूरा किया जाता है. वहीं जब कोई अरबपति मित्र नियमों को मोड़ना चाहता है, कानूनों को बदलना चाहता है, या राष्ट्रीय संपत्ति हासिल करना चाहता है, तो मोदी जी लाल कालीन बिछा देते हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि हमारे छोटे व्यवसाय के मालिक पहले ही नोटबंदी, दुर्गम बैंकिंग प्रणाली, कर जबरन वसूली और विनाशकारी जीएसटी की मार झेल चुके हैं. आखिरी चीज़ जिसके वे हक़दार हैं वह है और अधिक अपमान. लेकिन जब सत्ता में बैठे लोगों के नाजुक अहंकार को ठेस पहुंचती है, तो ऐसा लगता है कि उन्हें अपमान (Tamil Nadu Businessman Apologised) ही झेलना पड़ेगा. एमएसएमई वर्षों से राहत की मांग कर रहे हैं. अगर यह अहंकारी सरकार लोगों की बात सुनेगी तो उन्हें समझ आएगा कि एक कर दर के साथ सरल जीएसटी से लाखों व्यवसायों की समस्याएं हल हो जाएंगी.


Also Read-

रायबरेली के मिथुन नाई के लिए राहुल गांधी ने भेजा खास तोहफा, मई में की थी मुलाकात

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *