Table of Contents
Gujarat Hatkeshwar Bridge: अहमदाबाद में साल 2022 से बंद पड़े हाटकेश्वर ब्रिज को अब गिराया जाएगा. इस ब्रिज को 2017 में बनाया गया था. इसे कुल 42 करोड़ की लागत से बनाया गया था. 2017 में अजय इन्फ्रा नाम की कंपनी ने इसका निर्माण किया था. उस वक्त कंपनी ने दावा किया था कि यह ब्रिज 100 सालों तक चलेगी, लेकिन 5 साल में ही ब्रिज की मजबूत पर सवाल उठने लगे. जिसके बाद ब्रिज का स्टेबिलिटी टेस्ट करवाया गया था. इस ब्रिज को तोड़ने में 18 महीने का समय लगेगा. नियमों के अनुसार, अगले दो हफ्ते में ब्रिज को तोड़ने का वर्क ऑडर जारी किया जाएगा.
ब्रिज को गिराने में लगेंगे 52 करोड़ (Gujarat Hatkeshwar Bridge)
जानकारी के मुताबिक, 42 करोड़ रुपए की लागत से बने इस ब्रिज (Gujarat Hatkeshwar Bridge) को गिराने में 52 करोड़ खर्च होंगे. बताया जा है कि इस ब्रिज को गिराने के लिए जारी किए गए टेंडर में किसी भी कांट्रेक्टर ने इंटरेस्ट नहीं दिखाया था. तीसरी बार जब अहमदाबाद नगर निगम ने इसे गिराने के लिए टेंडर निकाला तो महाराष्ट्र के कांट्रेक्टर ने टेंडर भरा लेकिन अंत में वह भी पीछे हो गया. मजबूरन इस ब्रिज को गिराने के लिए अहमदाबाद नगर निगम को चौथी बार टेंडर निकालना पड़ा.
निर्माण करने वाली कंपनी से वसूला जाएगा खर्च
चौथी बार टेंडर निकाले पर आखिरकर राजस्थान के कांट्रेक्टर विष्णुप्रसाद पुंगलिया ने 52 करोड़ रुपए वर्क ऑडर भरकर इस ब्रिज को तोड़ने के लिए इंटरेस्ट दिखाया है. जिसके बाद अब उम्मीद है कि हाटकेश्वर ब्रिज आखिरकार टूट जाएगी. बता दें कि पिछले 2 साल से यह ब्रिज पूरी तरह बंद है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस ब्रिज के निर्माण में हल्की गुणवत्ता के मटेरियल इस्तेमाल किए गए थे, जिसकी वजह से यह निर्माण के 5 साल में ही जर्जर हो गया. नियम के मुताबिक, अब ब्रिज को गिराने में जो खर्चा आएगा, उसे ब्रिज बनाने वाली कंपनी अजय इन्फ्रा से ही वसूला जाएगा.
Also Read-
रायबरेली के मिथुन नाई के लिए राहुल गांधी ने भेजा खास तोहफा, मई में की थी मुलाकात
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा