Table of Contents
Gift For Mithun Barber: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली के मिथुन नाई को तोहफा भेजा है. कुछ दिनों पहले रायबरेली जिले के लालगंज कस्बे के बृजेंद्र नगर मोहल्ला में स्थित मिथुन नाई के सैलून में राहुल गांधी ने दाढ़ा और बाल कटवाए थे. राहुल गांधी की तरफ से तोहफा पाकर मिथुन बेहद खुश है. बता दें कि बीते 13 मई को राहुल गांधी बैसवारा इंटर कॉलेज खेल मैदान में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद लौटते हुए मिथुन नाई की सैलून में गए थे.
राहुल गांधी के मिथुन नाई के सैलून पर बाल कटवाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. राहुल गांधी ने इस दौरान मिथुन नाई से बातचीत की थी.
राहुल गांधी ने मिथुन नाई को भेजा तोहफा (Gift For Mithun Barber)
कांग्रेस नेता की ओर से भेजे गए तोहफे में एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर और एक इनवर्टर बैटरी है. राहुल गांधी ने ये सारी चीजें मिथुन नाई के सैलून के लिए भेजा है. मिथुन (Gift For Mithun Barber) राहुल गांधी का ये तोहफा पाकर बेहद खुश हैं. मिथुन ने खुशी व्यक्त करते हुए राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि देश के इतने बड़े नेता ने उसके सैलून में दाढ़ी और बाल कटवाए, यह उनके लिए बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि मैंने सोचा नहीं था कि अपनी जिंदगी में कभी इतने बड़े आदमी का बाल काटूंगा.
रामचैत मोची की भी बदली किस्मत
इसके पहले राहुल गांधी ने रामचैत मोची के लिए भी तोहफा भेजा था. 26 जुलाई को राहुल गांधी ने मोची रामचैत से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद से मोची की जिंदगी बदल गई थी. राहुल गांधी ने मोची से मिलने के बाद उनकी मदद करने का अश्वासन दिया था. जिसे उन्होंने पूरा कर दिया. राहुल गांधी ने मदद करने के लिए मोची रामचैत को मशीन भिजवाई थी.
Also Read-
‘अब सरकार विपक्ष चला रहा है’, राहुल गांधी के इस बयान के क्या हैं मायने
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा