Sitaram Yechury Death

Sitaram Yechury Death

Share this news :

Sitaram Yechury Death: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी CPI(M) के महासचिव सीताराम येचुरी का गुरुवार को 72 साल की उम्र में निधन हो गया. सीताराम येचुरी ने दिल्ली के एम्स हस्पताल में आखिरी सांस ली. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी CPI(M) ने इसकी जानकारी साझा की. पार्टी की ओर से कहा गया है कि हमें बहुत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि सीपीआई (एम) महासचिव, हमारे प्रिय कॉमरेड सीताराम येचुरी का आज 12 सितंबर को दोपहर तीन बजे एम्स, नई दिल्ली में निधन हो गया.

माकपा नेता येचुरी (Sitaram Yechury Death) को 19 अगस्त को तेज बुखार के बाद एम्स के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था. उनकी हाल ही में मोतियाबिंद की भी सर्जरी हुई थी.

राहुल गांधी ने जताया शोक (Sitaram Yechury Death)

सीताराम येचुरी के निधन पर राहुल गांधी ने शोक जताया है. एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी ने कहा कि सीताराम येचुरी मेरे मित्र थे. भारत के विचार के रक्षक और हमारे देश की गहरी समझ रखने वाले थे. मुझे हमारी लंबी चर्चाएं याद आएंगी. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और अनुयायियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.

कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

माकपा नेता येचुरी के निधन पर कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “CPI(M) के महासचिव और वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.”

कांग्रेस की राष्ट्रिय महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “श्री सीताराम येचुरी का निधन (Sitaram Yechury Death) हम सभी के लिए एक गहरी क्षति है. हमारे देश के प्रति उनकी वर्षों की सेवा और समर्पण अत्यंत सम्मान के योग्य है. सबसे बढ़कर, वह स्वाभाविक रूप से एक सभ्य इंसान थे जो राजनीति की कठोर दुनिया में संतुलन और सौम्यता की भावना लेकर आए. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके प्रियजनों को इस त्रासदी का सामना करने की शक्ति और साहस मिले.”


Also Read-

10 साल में जम्मू-कश्मीर में नहीं सुधरे हालात, बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *