दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई. सत्ता पक्ष के विधायकों ने अपनी-अपनी बात रखी. नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सदन में अपनी बात रखी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सदन को संबोधित किया. इसके बाद विश्वास पारित हो गया.
बीजेपी ने हमारे MLA से संपर्क किया
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस हाउस में हमारी मेजॉरिटी है. मेरे पास हमारे 2 एमएलए आए और कहा कि BJP वालों ने उनसे संपर्क किया है. हम इसका सबूत कैसे दें. कभी रिश्तेदार के यहां, तो कभी पार्क में आ जाते हैं.
जेल में डाल कर भी देख लो
केजरीवाल ने आगे कहा कि पहले मेरे ऊपर इंक फेंकते थे, थप्पड़ मारते थे, एक बार मिर्च डाल दी. कितनी जिल्लत सही मैंने. अब इनकी एक ही इच्छा बची है कि केजरीवाल को जेल में डाल दो, वो भी करके देख लो. अब देश के लोगों को तय करना है कि पुण्य की राजनीति करें या पाप की राजनीति. किसी के बाप की जागीर नहीं जो दिल्ली को विधानसभा से मुक्त कर देंगे. हम कुछ न रहें तब भी हम काम करना नहीं छोड़ेंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आज दुनिया में बीजेपी का सबसे बड़ा चैलेंजर आम आदमी पार्टी है. अगर 2024 में BJP नहीं हारी तो 2029 में आम आदमी पार्टी देश को BJP से मुक्ति दिलाएगी.
विश्वासमत क्यों?
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सदन में हमारे पास बहुमत है. लेकिन इस विश्वास प्रस्ताव की जरूरत थी क्योंकि बीजपी AAP विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही थी.