CM Sukhvinder Sukhu Samosa Issue

CM Sukhvinder Sukhu Samosa Issue

Share this news :

CM Sukhvinder Sukhu Samosa Issue: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को लेकर गोदी मीडिया झूठी अफवाह फैला रही है. मीडिया में कल से ही ये खबर चलाई जा रही है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए बनाए गए समोसे और केक उनके सुरक्षा कर्मचारियों को परोस दिए गए. इसके बाद विवाद खड़ा हो गया और सीआईडी ​​जांच की जरूरत पड़ गई. जबकि असलियत कुछ और ही है. इस पूरे मामले को बढ़ा चढ़ा कर और उसमें झूठी कहानी डालकर गोदी मीडिया इसे फैला रही है.

क्या है हकीकत? (CM Sukhvinder Sukhu Samosa Issue)

दरअसल बुधवार को DGP CID के आयोजित एक समारोह में CM सुखविंदर सिंह सुक्खू चीफ गेस्ट थे. उस दौरान वहां हुई कुछ अनियमितताओं की अब विभागीय जांच की जा रही है. विभाग CID है तो इसकी जांच भी सीआईडी ही करेगी. लेकिन इस घटना की सच्चाई बताने के बजाय गोदी मीडिया सीएम के खिलाफ फर्जी खबरें चला रही है और उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रही है.

सुप्रिया श्रीनेत ने खोली पोल

कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत ने गोदी मीडिया की पोल खोल दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि सीएम सुखविंदर सुक्खू (CM Sukhvinder Sukhu Samosa Issue) डीजीपी सीआईडी के एक समारोह में चीफ गेस्ट के तौर पर गए थे. सुप्रिया श्रीनेत ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, “मीडिया के चरणचुंबक हिमाचल की सरकार और मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ सरासर झूठा दुष्प्रचार कर रहे हैं DGP CID के आयोजित समारोह में CM चीफ गेस्ट थे वहाँ कुछ अनियमितताओं की विभागीय जांच की जा रही है विभाग CID है, तो जाहिर है जाँच वही करेंगे इसमें CM के ख़िलाफ़ फर्ज़ीवाड़ा क्यों?”


Also Read-

न न्याय मिला न नौकरी, वादा करके भूल गयी योगी सरकार, चंदन गुप्ता की मौत के बाद परिवार बदहाल

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *