Nitish Kumar

Nitish Kumar

Share this news :

Nitish Kumar: बिहार चुनाव से पहले NDA गठबंधन में फूट पड़ गई है. CM के चेहरे को लेकर खींचातानी बढ़ गई है. इस खींचातानी के बीच बीजेपी ने साफ़ कर दिया है कि बिहार में एनडीए गठबंधन का नेतृत्व इस बार Nitish Kumar नहीं करेंगे. नीतीश की जगह इस बार सम्राट चौधरी एनडीए गठबंधन की अगुवाई करेंगे. बीजेपी का यह ऐलान बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए एक झटके की तरह है. क्योंकि अगर बिहार में एनडीए सम्राट चौधरी के चेहरे पर लड़ेगी तो नीतीश कुमार ढक्कन हो जाएंगे. उनका राजनीतिक भविष्य खत्म हो जाएगा.

BJP नेता ने किया बड़ा ऐलान

दअसल, हरियाणा के मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता नायब सिंह सैनी ने साफ़ कह दिया है कि बिहार में NDA का नेतृत्व Nitish Kumar नहीं बल्कि सम्राट चौधरी करेंगे. इसका मतलब यह हैं कि बीजेपी बिहार में भी महाराष्ट्र के तर्ज पर खेल करने के मूड में है. याद होगा कि कैसे महाराष्ट्र में चुनाव से पहले तक एकनाथ शिंदे को बीजेपी मुख्यमंत्री का चेहरा बताती फिर रही थी लेकिन चुनाव बाद बीजेपी ने शिंदे को ढक्कन कर दिया और देवेन्द्र फडणवीस को CM बना दिया.

महाराष्ट्र में भी BJP ने किया था खेला

जिसके बाद से महाराष्ट्र में भी NDA गठबंधन में दरार है. शिंदे मुंह फुलाए हुए हैं. लेकिन बीजेपी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. लेकिन अब बिहार में तो Nitish Kumar के साथ शिंदे से भी बुरा हो रहा है. शिंदे को तो बीजेपी ने चुनाव बाद किनारे लगाया लेकिन नीतीश को तो चुनाव से पहले ही दूध से मक्की की तरह निकाल फेंकने की तैयारी हो गई है.

हालांकि, Nitish Kumar को झटका देने से पहले बीजेपी ने साजिश के तहत उन्हें कमजोर किया. पहले बीजेपी ने वक्फ बिल पर नितीश का समर्थन हासिल किया, और फिर जैसे ही नितीश ने वक्फ बिल का सपोर्ट किया, JDU पर मुस्लमान भड़क गए.  कई बड़े मुस्लिम नेताओं ने नीतीश कुमार का साथ छोड़ दिया, JDU में इस्तीफों की झड़ी लग गई और पार्टी कमजोर हो गई. और अब बीजेपी ने अपने इरादे साफ़ कर दिए.

नीतीश को लेकर तेजस्वी यादव ने किया था बड़ा दावा

अब नायब सिंह सैनी के बयान ने नई बहस को जन्म दे दिया है. उधर सैनी के बयान पर आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने चुटकी ली है. तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश कुमार को निपटाने का बीजेपी का प्लान सार्वजनिक हो गया.  लेकिन अभी कुछ दिनों पहले की ही बात है जब बीजेपी नेता ये नहीं कहते थकते थे कि गठबंधन बिहार का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा, लेकिन अब अचानक सुर बदल गए हैं.

अब सैनी के बयान से Nitish Kumar खेमे में बेचैनी बढ़ गई है. इस बीच जीतन राम मांझी भी NDA गठबंधन पर भड़के हुए हैं. हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा यानी हम पार्टी  के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बीजेपी – JDU पर गंभीर आरोप लगाया है. मांझी ने कहा है कि बीजेपी – JDU ने हमें धोखा दिया है.

मांझी के बयान से बिहार में भूचाल

बता दें कि अमित शाह  ने कहा था कि दो लोकसभा और एक राज्यसभा सीटें देंगे, लेकिन हमें सिर्फ एक ही लोकसभा सीट मिली, NDA हम लोगों पर दबाव बना रही है. मांझी के इन आरोपों के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आया हुआ है. माना जा रहा  कि बिहार चुनाव से पहले NDA गठबंधन में फूट पड़ गई है.

उधर, Nitish Kumar भी बीजेपी की चाल समझ गए हैं, उन्हें एहसास हो गया है कि बीजेपी उन्हें ढक्कन करने में जुट गई है, ऐसे में वे भी सतर्क हैं. इन सभी सियासी उठापटक को देख लग रहा है कि चुनाव से पहले बिहार में NDA गठबंधन बिखर जाएगा. लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि जीतन राम मांझी क्या करेंगे, नीतीश खुद का वजूद कैसे बचाएंगे,  NDA में खड़ा हुआ ये तूफान कब और कहां थमेगा?


Also Read:

कस्टोडियल डेथ में नंबर 1 पर UP, योगी राज में पुलिस रक्षक नहीं भक्षक

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *