Nitish Kumar

Nitish Kumar

Share this news :

Nitish Kumar Controversy: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन काफी हंगामेदार रहा. इन हंगामों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने महिलाओं को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया, जिसपर विवाद बढ़ गया. अब नीतीश कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है.

अरे महिला हो…नीतीश कुमार (Nitish Kumar)

दरअसल, नीतीश कुमार बिहार विधानसभा में बोल रहे थे, जहां उन्होंने यह आरोप लगाया कि आरजेडी ने 2005 के बाद महिला को आगे नहीं बढ़ाया. इस बीच आरजेडी विधायक रेखा देवी ने सीएम को टोक दिया. जिसपर नीतीश कुमार भड़क गए. उन्होंने रेखा देवी को चुप कराते हुए कहा कि अरे महिला हो, कुछ जानती नहीं हो. हम कह रहे हैं चुपचाप बैठो और सुनों. नीतीश कुमार की इस हरकत पर विपक्ष भड़क गया. जिसके बाद बिहार विधानसभा में जमकर बवाल हुआ.

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) देने लगे सफाई

हालांकि बवाल बढ़ता देख नीतीश कुमार ने सफाई देने की कोशिश की. लेकिन बात बन नहीं पाई. नीतीश कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि बोल रही हो, फालतू बात. इन लोगों ने किसी महिला को आगे बढ़ाया है क्या? पांचवीं के बाद मैंने महिलाओं को पढ़ाया है. इसलिए कह रहे हैं, चुपचाप सुनो. नीतीश कुमार ने आगे कहा कि अरे ऐसे ही बोल रहे हैं… अरे क्या हुआ… सुनोगे नहीं, हम तो सुनाएंगे… (जाति गणना के बारे में) और अगर आप नहीं सुनिएगा तो ये आपकी गलती है.

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथी ने भी किया महिला का अपमान

नीतीश कुमार के बेतुके बयान पर बवाल जारी ही था, इसी बीच JDU सांसद लल्लन सिंह ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को लेकर विवादित बयान दे डाला है. जिसके बाद उन्हें भी सोशल मीडिया पर जमकर घेरा जा रहा है. दरअसल, विधानसभा के बाहर JDU सांसद लल्लन सिंह ने कहा, “राबड़ी देवी बजट पर प्रतिक्रिया दे रही हैं, उन्हें बजट जैसी चीज़ कहां समझ आएगा…कभी दस्तखत देखा है उनका.”

सुप्रिया श्रीनेत ने साधा निशाना

लल्लन सिंह के इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने निशाना साधा है. उन्होंने JDU सांसद लल्लन सिंह की वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि औरतों को इतना कमतर क्यों आंकते हैं यह आदमी, यह क्या समझते हैं ख़ुद को? यह बात उन्होंने बिहार की एक पूर्व मुख्यमंत्री, 3 बार की चुनी हुई विधायक, और वर्तमान में एक MLC के लिए कही है. यह सिर्फ़ औरतों को दोयम दर्जे का समझने वाली ही घृणित सोच नहीं है. यह किसी के कम पढ़े लिखे होने पर उसको नगण्य समझने वाली मानसिकता भी है.

उन्होंने आगे लिखा कि ठीक इसी मानसिकता का परिचय नीतीश कुमार ने आज एक दलित महिला विधायक रेखा देवी को चुप कराते वक्त बिहार में दिया. अगर हिम्मत है तो किसी सामान्य वर्ग की महिला के लिए दोनों लोग यह शब्द बोल कर दिखायें. लानत है ऐसी सोच पर!

Also Read: ‘किसान विरोधी हैं नरेंद्र मोदी’, संसद में राहुल गांधी से अन्नदाताओं को नहीं मिलने दिया गया

पानी की किल्लत से जूझते दिल्लीवासी, अब सरकार ने उठाया ये कदम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *