Viral Video: विदेश में नौकरी के नाम पर यूपी के तीन इंजीनियर दोस्त ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शिकार हो गए. जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तीनों भारतीय युवक फिलहाल म्यांमार में फंसे हुए हैं, जहां उन्हें जमकर प्रताड़ित किया जा रहा है.
दिए जा रहे इलेक्ट्रिक शॉक
म्यांमार में फंसे हुए भारतीय युवकों ने वीडियो जारी कर केंद्र सरकार से मदद मांगी है. साथ ही अपने साथ हो रहे अत्याचार के बारे में बता रहे हैं. भारतीय युवकों की माने तो उनके साथ बर्बरता की जा रही है. इतना ही नहीं, उनसे 18-20 घंटे काम लिया जा रहा है. इतना ही नहीं, भारतीय युवकों को इलेक्ट्रिक शॉक भी दिया जा रहा है. पीड़ितों में दो लखनऊ और एक युवक बाराबंकी का रहने वाला है.
नहीं हो पा रहा कोई संपर्क
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार म्यांमार में फंसे एक इंजीनियर के परिजनों से 8.14 लाख रुपये की फिरौती भी वसूली जा चुकी है. रकम ट्रांसफर होने के बाद से इंजीनियर से परिजनों का संपर्क नहीं हो पा रहा है. उसके भाई ने डालीगंज में स्थित एंटी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग यूनिट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. फिलहाल एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है.
एक युवक ने सुनाई बर्बरता की दास्तां
बाराबंकी निवासी अजय कुमार ने वीडियो भेजकर बर्बरता की दास्तां सुनाई है. उसके साथ लखनऊ का पंकज भी नजर आ रहा है, जबकि सागर चौहान के बारे में अजय कह रहा है कि उसे जेल में डाला गया है. वे भारत सरकार से सभी को मुक्त कराने की अपील कर रहे हैं.
Also Read: ‘झूठ की बैछार करने से इतिहास नहीं बदलता…’, राहुल गांधी का BJP- RSS पर निशाना
Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट