Kanpur

Kanpur

Share this news :

आयकर विभाग ने कानपुर स्थित एक तंबाकू कंपनी के परिसर पर छापा मारा है, जहां 4.5 करोड़ रुपये जब्त किए किए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आयकर विभाग ने तंबाकू कंपनी बंशीधर एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के हेड ऑफिस पर छापा मारा. कंपनी के दिल्ली, मुंबई, गुजरात समेत 20 ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। 29 फरवरी को शुरू हुई छापेमारी का आज दूसरा दिन है।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी मालिक केके मिश्रा की दिल्ली स्थित कोठी से 100 करोड़ से ज्यादा की कारें मिली हैं. इसमें 60 करोड़ से ज्यादा कीमत की लग्जरी कारें हैं. इनमें 16 करोड़ की रोल्स-रॉयस फैंटम कार, लैंबोर्गिनी, फेरारी, मॅकलारेन कारें शामिल हैं.छापेमारी में 100 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी सामने आई है.

पकड़ी गई टैक्स चोरी

आयकर अफसरों ने बताया कि कंपनी कानपुर की टॉप गुटखा कंपनियों को तंबाकू सप्लाई करती है. तंबाकू कंपनी ने सिर्फ 20 से 25 करोड़ का कारोबार दिखाया था. लेकिन, अब तक की जांच में 150 करोड़ का कारोबार सामने आया है. पता चला है कि बोगस कंपनी बनाकर फर्जी चेक काटकर टैक्स चोरी का खेल किया जा रहा था. गौरतलब है कि कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन, जिसके घर से 200 करोड़ कैस बरामद हुआ था. उस पैटर्न पर टैक्स चोरी की जा रही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *