Rajasthan: राजस्थान के जयपुर में महिला को ब्लैकमेल करने वाले बदमाशों को पुलिस ने फटे कपड़ों में लड़खटाते हुए भरे बाजार घुमाया. बदमाशों को ऐसी हालत में देख आसपास पब्लिक इकट्ठी हो गई और पुलिसवालों की वाहवाही करने लगी. बीती 22 मई को बदमाशों ने बिंदायका इलाके में एक महिला को उसके घर से किडनैप करने की कोशिश की. हालांकि महिला के परिजनों के शोर मचाने पर बदमाश डर से भाग गए.
पुलिस ने लिया एक्शन
पीड़ित महिला ने तुरंत बिंदायका थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की खोजबीन शुरु की और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बिंदायका थाना अधिकारी भजनलाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी विक्रम बलाई, विजय गोठनीवाल, संजय उर्फ संजू और लक्ष्मण उर्फ लकी राजपूत को गिरफ्तार किया है.
सोशल मीडिया पर की दोस्ती
दरअसल आरोपी विक्रम बलाई ने कुछ महीने पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर महिला से दोस्ती की थी. वह रोज महिला से बात करता था और एक दिन उसने वीडियो कॉल की बातचीत को रिकॉर्ड कर वीडियो बना लिया. आरोपी इसके बाद वीडियो के जरिए महिला को ब्लैकमेल करने लगा और उससे ज्वेलरी ऐंठ ली. वह महिला से रुपयों की भी डिमांड करता था. डिमांड पूरा नहीं करने पर महिला को किडनैप करने के लिए वह अपने दोस्तों के साथ महिला के घर पहुंच गया, लेकिन सफल नहीं हो पाया.
Also Read-