Prashant Kishore
BJP Funding Prashant Kishor: जनसुराज के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल के दिनों में टीवी चैनलों पर बैठकर प्रशांत किशोर ने कई तरह के दावे किये हैं. जिसके बाद से सियासी माहौल गरमाया हुआ है. इन सब के बीच आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर को बीजेपी का एजेंट करार दिया है.
प्रशांत किशोर भाजपा का एजेंट
तेजसवी यादव ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब भाजपा हारने लगी तो तीसरे-चौथे चरण के चुनाव के बाद उनसे माहौल बनाने के लिए बुलवाना शुरू कर दिया. वे भाजपा की मानसिकता के आदमी हैं. भाजपा इनको घुमा रही है, फंड दे रही है.
नीतीश कुमार भी कर चुके हैं खुलासा
उन्होंने आगे कहा, ” यहां तक कि मेरे चाचा (नीतीश कुमार) ने भी कहा था कि उन्होंने अमित शाह के कहने पर प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (जेडीयू का) बनाया था. आज तक न तो अमित शाह और न ही प्रशांत किशोर ने इस दावे का खंडन किया है. वह शुरू से ही बीजेपी के साथ रहे हैं. वह जिस भी पार्टी में शामिल होंगे, वह बर्बाद हो जाएगी.
आरजेडी नेता ने आगे दावा किया कि प्रशांत किशोर अपने जिलाध्यक्ष को सैलरी पर रखते हैं. विश्व की सबसे अमीर पार्टी भाजपा भी अपने जिला अध्यक्ष को सैलरी पर नहीं रखती होगी. पता नहीं उनके पास पैसा कहां से आता है.
तेजस्वी ने आगे कहा कि आप सभी लोगों ने देखा होगा कि पिछले साल ये किसी के साथ काम करते हैं. फिर किसी और के साथ काम करने लगते हैं. वे डेटा इधर-उधर कर भी पैसा कमाते हैं. आज आपका डेटा ले लिया, कल उसे दे दिया. इसी तरह का काम है.
Also Read: ताउम्र जेल की कैद में रहेगा प्रज्वल रेवन्ना, जांच में मिले अहम सबूत