CM Arvind Kejriwal

CM Arvind Kejriwal

Share this news :

CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (24 मई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि बीजेपी वाले पिछले दो साल से शोर मचा रहे कि दिल्ली में शराब घोटाला हो गया. इन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया, संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया. पूरे देश में 500 से ज्यादा रेड मार ली. पता नहीं और कितने लोगों को गिरफ्तार करेंगे. कहते हैं हम लोगों ने 100 करोड़ रुपए की रिश्वत ली है और अभी थोड़े दिन पहले बोले 1100 करोड़ रुपए का घोटाला है.

‘नहीं मिला कोई सबूत’

सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि एक बड़ा प्रश्न ये उठता है कि अगर 1100 करोड़ का घोटाला है तो वो पैसा कहीं तो रखा होगा. इन्होंने 500 से ज्यादा रेड मार ली, कहीं एक चवन्नी नहीं मिला. हमने कहीं खर्च तो किया होगा. इन्होंने इतनी रेड मार ली, कहीं 1100 करोड़ का कोई खर्चे का हिसाब-किताब नहीं मिला. कोई ज्लेवरी खरीदी होगी, जमीन खरीदी होगी, प्रोपर्टी खरीदी होगी, कहीं कैश मिलेगा, कहीं बैंक अकाउंट… कहीं कुछ नहीं मिला.

‘CBI और ED के अधिकारी निकम्मे हैं’

केजरीवाल ने आगे कहा, “कल प्रधानमंत्री जी से एक इंटरव्यू में सवाल पूछा गया कि केजरीवाल कह रहे हैं कि इस कथाकथित शराब घोटाले में कहीं कोई पैसा नहीं मिला, कोई सबूत नहीं मिला. प्रधानमंत्री जी ने जो कहा वो आप सबको चौंका देगा. प्रधानमंत्री जी ने कहा कि सबूत इसलिए नहीं मिला क्योंकि केजरीवाल अनुभवी चोर है. पूरे देश के सामने कल प्रधानमंत्री जी ने कबूल किया कि शराब घोटाले में उनके पास कोई सबूत नहीं है. किसी तरह का कोई पैसा रिकवर नहीं हुआ है. उसे छिपाने के लिए वो कहते हैं कि केजरीवाल अनुभवी चोर है. तो आपके सारे सीबाई और ईडी ऑफिसर्स निकम्मे हैं.”

इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि जब आप यह बता कबूल कर ही चुके हैं कि पूरा शराब घोटाला फर्जी है, आपके पास कोई सबूत नहीं है, कोई रिकवरी नहीं है… तो छोड़ दीजिए सब लोगों को.


Also Read-

इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर ब्लैकमेल, जब नहीं मिले पैसे तो किडनैप करने पहुंचा घर, अब पुलिस ने सड़क पर निकाला जुलूस

प्रज्वल रेवन्ना को होगी उम्रकैद, मिलीं 50 से ज्यादा विक्टिम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *