Delhi News: चुनाव से पहले केंद्र की बीजेपी सरकार सभी राजनीतिक दलों में सेंध मारने में जुटी हुई है. इसके लिए मोदी सरकार हर तरह के हथकंडे अपना रही है. अब दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
राजकुमार ने इस्तीफा देते हुए आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के साथ पार्टी में दलितों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से हुआ था, लेकिन आज यह पार्टी खुद भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई. मेरे लिए मंत्री पद पर रहकर इस सरकार में काम करना असहज हो गया है.
गौरतलब है कि बीते साल नवंबर में जब ईडी ने सीएम केजरीवाल को जब शराब घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया था तो इससे ठीक पहले ईडी ने मंत्री राजकुमार आनंद के आवास पर छापा मारा था. ऐसे में राजकुमार आनंद के इस्तीफे को ईडी से जोड़कर देखा जा रहा रहा हैं. राजकुमार आनंद पर हवाला लेनदेन में शामिल होने का भी शक था. इस छापेमारी को सीमा शुल्क मामले से भी जोड़कर देखा जा रहा था.
गौरतलब है कि हाल ही में राजकुमार आनंद पर ईडी का छापा पड़ा था. राजकुमार आनंद के घर पर छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई थी. राजकुमार आनंद दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री थे.
Also Read: ‘झूठ की बैछार करने से इतिहास नहीं बदलता…’, राहुल गांधी का BJP- RSS पर निशाना