दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दावा किया है कि बीजेपी उन्हें अपनी अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए दबाव बना रही है. CM केजरीवाल ने कहा कि मैं डरता नहीं हूं, कभी बीजेपी में नहीं जाउंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी में चले जाने से सारे खून माफ हो जाते हैं, पर हमने कौन सा कोई गलत काम किया है.
‘सरकारी एजेंसियों का हो रहा गलत इस्तेमाल’
आप प्रमुख केजरीवाल ने कहा कि सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने कहा कि सारी एजेंसियां मेरे पीछे छोड़ दि गई हैं. आगे केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया की गलती है कि वो अच्छे स्कूल बना रहे थे और सत्येंद्र जैन का कसूर है कि वो अच्छे अस्पताल बना रहे थे. आज अगर ये दोनों स्कूल और अस्पताल के लिए काम नहीं कर रहे होते, तो इन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता.
‘मैं डटा हूं, झुकने वाला नहीं’
बीजेपी पर आरोप लगाते हुए CM केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने हमारे खिलाफ सारे षड्यंत्र रचे लेकिन हमें नहीं झुका पाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर तुम मुझे जेल में भी डाल दो तब भी मैं स्कूल और अस्पताल के लिए काम करना नहीं बंद करूंगा. मैं डटा हूं, इनके खिलाफ झुकने वाला नहीं.
विराट कोहली दुसरी बार बनने वाले हैं पिता, एबी डिविलियर्स ने किया खुलासा