Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बड़ा फैसला किया है. अखिलेश यादव ने अब केंद्र की राजनीति करने का ऐलान किया है. इसके लिए अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मालूम हो कि अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं.
सांसद बनने के बाद अखिलेश यादव को किसी एक सीट से इस्तीफा देना था. ऐसे में उन्होंने विधानसभा छोड़ संसद में बने रहने का फैसला लिया है. अब सपा प्रमुख ने करहल सीट छोड़ दी है. इस बात की पुष्टि विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने की है. प्रदीप दुबे के अनुसार अखिलेश यादव का इस्तीफा प्राप्त हो गया है. इसके बाद जल्द ही उनका इस्तीफा स्वीकार कर उन्हें विधानसभा से मुक्त कर दिया जाएगा. इससे पहले सपा के विधायक लालजी वर्मा भी इस्तीफा दे चुके हैं. लालजी वर्मा भी अंबेडकरनगर सीट से लोकसभा सदस्य चुने गए हैं.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं अखिलेश
गौरतलब है कि अखिलेश यादव यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं. ऐसे में अब उनके इस्तीफे के बाद उनके चाचा और विधायक शिवपाल सिंह यादव विधानसभा की यह बड़ी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. इसके अलावा और भी नाम इस रेस में हैं, जैसे रामअचल राजभर, इंद्रजीत सरोज और कमाल अख्तर में से किसी एक को भी यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
लोकसभा चुनाव में सपा ने किया है शानदार प्रदर्शन
बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में सपा ने अकेले दम पर 37 और इंडिया गठबंधन की सहयोगी दल कांग्रेस के साथ मिलकर कुल 43 सीटों पर जीत दर्ज की है.
Also Read: सरकारी भंडारों में गेहूं का स्टॉक पिछले 16 सालों में सबसे कम, महंगा होगा आटा