Assembly Bypolls Result

Assembly Bypolls Result

Share this news :

Assembly Bypolls Result: देश के 7 राज्यों की 13 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में एनडीए को झटका लगा है. वहीं, इंडिया गठबंधन ने लोकसभा के बाद उपचुनाव में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है. 13 में से 10 सीटों पर इंडिया गठबंधन ने बाजी मारी है. उपचुनाव के नतीजों के बाद इंडिया गठबंधन के नेता गदगद हैं.

राहुल गांधी ने उपचुनाव के नतीजों के बाद कहा है कि 7 राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा द्वारा बुना गया ‘भय और भ्रम’ का जाल टूट चुका है. किसान, नौजवान, मज़दूर, व्यापारी और नौकरीपेशा समेत हर वर्ग तानाशाही का समूल नाश कर न्याय का राज स्थापित करना चाहता है. अपने जीवन की बेहतरी और संविधान की रक्षा के लिए जनता अब पूरी तरह से INDIA के साथ खड़ी है.

बीजेपी का फिर टूटा घमंड

वहीं, नतीजों के बाद कांग्रेस ने बकायदे प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी ख़ुशी का इजहार किया. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता का संदेश बहुत स्पष्ट था, लेकिन लोगों ने देखा कि सरकार में अभी भी वही घमंड और ऐंठन थी. इसलिए देश की जनता ने महीने भर में दूसरी बार BJP को संदेश दिया है. हम उत्तराखंड की दोनों सीट पर जीते और हिमाचल प्रदेश की भी दो सीट पर जीत हासिल की है. BJP को 13 सीट में सिर्फ 2 सीट मिली हैं.

कांग्रेस को हराने में जुटा था प्रशासन

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि इतिहास में पहली बार हुआ होगा कि मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा में काउंटिंग रोककर अधिकारी लंच ब्रेक कर लेते हैं. पूरा प्रशासन कांग्रेस को हराने के लिए जुट जाता है. हम मतदाताओं को दिल से धन्यवाद देते हैं, क्योंकि उन्होंने ऐसे लोगों को सबक सिखाया, जो संविधान को बदलने की बात कर रहे थे. जनता ने चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करने वालों को करारा जवाब दिया है.

पवन खेड़ा ने आगे कहा कि BJP की राजनीति को लोग ठुकरा रहे हैं. क्योंकि BJP की राजनीति में जवाबदेही का स्थान नहीं है. लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के प्रति सम्मान नहीं है. PM मोदी लोगों के सवाल का जवाब देना जरूरी नहीं समझते. जनता को BJP की राजनीति में घमंड दिखता है.

बद्रीनाथ और अयोध्या भी जीतें

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे आरोप लगाया कि उत्तराखंड के मंगलौर में वोटिंग के दिन मुस्लिम मतदाताओं को वोट देने से रोका गया.आज BJP के नेता/समर्थक कहते दिखे कि मंगलौर मुस्लिम बाहुल्य इलाका है, वहां कांग्रेस को जीतना ही है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अगर ऐसा है तो कांग्रेस बद्रीनाथ और अयोध्या कैसे जीत गई. BJP सिर्फ लोगों को आपस में लड़ा कर राजनीति कर रही है, इसलिए जनता उनको करारा जवाब दे रही है.

Also Read: BJP आगामी सभी चुनाव हारती रहेगी, पवन खेड़ा ने की भविष्यवाणी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *