Assembly Bypolls Result: देश के सात राज्यों की 13 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे शनिवार को आ गए. उपचुनाव में इंडिया गठबंधन को बड़ी जीत हासिल हुई है. जबकि बीजेपी को करारा झटका लगा है. नतीजों के अनुसार, 13 सीटों में से इंडिया गठबंधन को 10 सीट पर जीत हासिल हुई है. जबकि एनडीए को मात्र दो सीटों पर संतोष करना पड़ा है. वहीं, बिहार की रुपौली सीट से निर्दलीय ने जीत दर्ज की है.
गौरतलब है कि बंगाल, उत्तराखंड, बिहार, हिमाचल, पंजाब, तमिलनाडु और मध्यप्रदेश की 13 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हुए. जिनमें से मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा और हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट पर ही बीजेपी को जीत मिली है. जबकि कांग्रेस पार्टी ने 4 सीटों पर, टीएमसी ने 4 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने एक सीट, डीएमके ने एक और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है. उपचुनाव के नतीजों के बाद इंडिया गठबंधन के नेता उत्साहित हैं.
जनता ने अपना समर्थन INDIA गठबंधन को दिया- प्रियंका गांधी
उपचुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कि सात राज्यों की 13 सीटों पर हुए उपचुनाव में देश की जनता ने अपना समर्थन INDIA गठबंधन को दिया है. देवभूमि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है. कांग्रेस और INDIA के सभी जीते हुए प्रत्याशियों को बहुत-बहुत बधाई.
कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा कि देश की जनता यह समझ चुकी है कि 100 साल पीछे और 100 साल आगे भटकाने वाली राजनीति से देश का भला नहीं होने वाला है. जनता को सकारात्मक राजनीति चाहिए जो वर्तमान को बेहतर करे और भविष्य के उज्ज्वल होने का स्पष्ट खाका तैयार करे. हम युवा भारत की जरूरतों और आकांक्षाओं के प्रति संकल्पबद्ध हैं.
उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका
बता दें कि उपचुनाव में बीजेपी को सबसे बड़ा झटका उत्तराखंड में लगा है, जहां मंगलौर और बद्रीनाथ, दोनों सीटों पर बीजेपी को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. लोकसभा में अयोध्या कड़े हार के बाद बद्रीनाथ के हार की चर्चा जोरों पर है.
Also Read: भगवान राम के बाद शिव की नगरी ने भी BJP को नकारा, बद्रीनाथ में मिली करारी हार