अयोध्या के बाद बीजेपी को दूसरा झटका, बद्रीनाथ में भी हार गई पार्टी
Uttarakhand Assembly Bypolls Result: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में मिली करारी हार से अभी बीजेपी बाहर निकली ही थी कि उपचुनाव में उसे एक और झटका लग गया. सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी का बुरा हाल रहा. हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट को छोड़कर बाकी सारी सीटों पर बीजेपी पीछे चल रही है. वहीं उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, दोनों ही सीटों पर कांग्रेस ने बीजेपी को हरा दिया है. भगवान राम की नगरी अयोध्या के बाद अब भगवान शिव की नगरी बद्रीनाथ में ही मिली इस हार से बीजेपी को बड़ा सदमा लगा है. ऐसा लग रहा है जैसे बीजेपी शायद उपचुनाव के इस नतीजे के लिए तैयार नहीं थी.
बद्रीनाथ में हारी बीजेपी
बीजेपी को कांग्रेस ने उत्तराखंड की दोनों सीटों- मंगलौर और बद्रीनाथ सीट पर हराकर जीत हासिल कर ली है. बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला ने बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को हरा दिया है. यह हार बीजेपी को लिए अयोध्या के बाद दूसरा बड़ा झटका है. वहीं उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी को करतार सिंह भड़ाना को हराया है. उपचुनाव का रिजल्ट बीजेपी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
विपक्ष ने कसा तंज
कांग्रेस ने इस जीत के बाद बीजेपी पर तंज कसा है. कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर कहा, “धर्म आस्था है, राजनैतिक व्यापार नहीं. अयोध्या से लेकर बद्रीनाथ, प्रभु का यही संदेश है.”
शिवसेना उद्धव गुट की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बद्रीनाथ में बीजेपी को मिली इस हार पर प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर उन्होंने कहा, “जय बाबा बद्रीनाथ, नॉन बाइलॉजिकल पार्टी यहां भी हारी.”
Also Read-
अब जनता वो नहीं जो BJP को लगता है.., सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद बोले सीएम हेमंत सोरेन