CM Hemant Soren News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. सीएम हेमंत सोरेन ने बताया कि जेल से बाहर आने के बाद से सोनिया गांधी ने उनकी मुलाकात नहीं हुई थी, इसलिए वो दिल्ली उनसे मिलने आए. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल को जल्द ही जमानत मिल जाएगी. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यह भी बताया कि अभी विधानसभा चुनाव को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है.
जेल से बाहर आने के बाद नहीं हुई मुलाकात
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद मेरी सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं हुई थी, इसलिए मैं उनसे मिलने आया हूं. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने (Hemant Soren) कहा कि अभी इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है. वहीं मोदी सरकार द्वारा आपातकाल 1975 की याद में 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित करने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, “जनता वह नहीं जो उन्हें(भाजपा) लगता है कि हर चीज पैसे से खरीदा जा सकता है.”
सीएम सोरेन ने आगे कहा कि इस लोकतंत्र और इस देश की खूबसूरती है कि लोग काफी संवेदनशील होते हैं और बर्दाश्त करने की भी क्षमता रखते हैं. लेकिन जब जनता अपने पर आती है तो परिणाम समय-समय पर दिखते हैं.
अरविंद केजरीवाल को लेकर कही ये बात
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेल पर सवाल पूछने पर सीएम सोरेन ने कहा कि बीजेपी ने षड्यंत्र कर न्यायपालिका का मजाक उड़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बाहर नहीं निकले इसका हमें खेद है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं वो भी अब जल्दी बाहर आएं.
Also Read-