Assembly Bypolls Result 2024
Assembly Bypolls Result 2024: लोकसभा चुनाव के बाद सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर बुधवार (10 जुलाई) को उपचुनाव के लिए मतदान कराए गए. जिसका नतीजा आज (13 जुलाई) को आना है. वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. इस चुनाव में हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा सीटों पर मतदान हुए हैं. जिनमें देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ की सीटें हैं. इन तीनों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, देहरा विधानसभा सीट पर तो कांग्रेस ने बाजी भी मार ली है.
दरअसल, देहरा विधानसभा सीट से हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) की पत्नी कमलेश ठाकुर (Kamlesh Thakur) ने जीत दर्ज की है. देहरा (Dehra) सीट पर उन्होंने बीजेपी के होशियार सिंह को हराया है. बता दें कि मतगणना में शुरू के पांच राउंड में कमलेश ठाकुर लगातार पिछड़ती रहीं. लेकिन उसके बाद उन्होंने बढ़त बनाना शुरू किया और फिर जीत हासिल कर ली.
कांग्रेस ने बनाया दिलचस्प रिकॉर्ड
देहरा में 10 राउंड की गिनती हुई, जिसमें कमलेश ठाकुर को 32737, होशियार सिंह को 23338 वोट मिले. इस तरह कमलेश ठाकुर 9399 वोटों से जीत गईं. इस जीत के साथ ही कमलेश ठाकुर ने एक दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल, वह हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस की दूसरी महिला विधायक होंगी. इसके अलावा ऐसा पहली बार हुआ है जब एक ही सदन में पति और पत्नी सदस्य के तौर पर पहुंच रहे हैं. इससे पहले आज तक हिमाचल प्रदेश विधानसभा में एक ही सदन में पति-पत्नी एक साथ कभी एक ही सदन के सदस्य नहीं रहे हैं.
कांग्रेस के लिए यह जीत बेहद महत्वपूर्ण
दरअसल, देहरा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता रहा है. यहां कांग्रेस ने पहली बार जीत दर्ज की है. इससे पहले कांग्रेस इस सीट से कभी नहीं जीत पाई थी. यह सीट 2012 में अस्तित्व में आई थी. तब से यहां बीजेपी का ही कब्जा रहा था. पिछले दो चुनावों में तो होशियार सिंह ही बाजी मारने में सफल रहे थे. लेकिन वह जीत की हैट्रिक नहीं लगा सके.