Captain Anshuman Singh’s Father on Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने दिवंगत कैप्टन के परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. वहीं शहीद के पिता रवि प्रताप सिंह ने राहुल गांधी ने मुलाकात के बाद कहा कि राहुल गांधी एक सुलझे हुए इंसान और मंझे हुए नेता होने के साथ एक उच्च कोटी के नागरिक हैं. रवि सिंह ने राहुल गांधी की तुलना महात्मा गांधी से भी की और कहा कि राहुल गांधी महात्मा गांधी की ही तरह ड्रेस कोड की परवाह नहीं करते और अपने कंफर्ट के हिसाब से कपड़े पहनते हैं.
महात्मा गांधी से की तुलना
शहीद कैप्टन के पिता रवि प्रताप सिंह ने राहुल गांधी की तुलना महात्मा गांधी से की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के टी-शर्ट पर मत जाइए, महात्मा गांधी ने भी गोलमेज सम्मेलन में ड्रेस कोड की परवाह नहीं करके धोती में गए. वैसे ही राहुल गांधी भी संसद में टी शर्ट में जाते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बारे में गलत कहा गया है. राहुल गांधी शानदार नेता हैं. उनका उज्जवल भविष्य है. राहुल गांधी करिश्माई हैं.
राहुल गांधी का विशाल हृदय है
शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह ने कहा कि मुझे राहुल गांधी सुलझे हुए इंसान, एक मंझे हुए नेता और एक उच्च कोटी के नागरिक लगे. जब हमारी बात हुई तो राहुल गांधी ने पूछा कि आपका बेटा कब गया, कितना दिन हुआ, मां कैसी हैं, तबियत कैसी है. उन्होंने बड़े मार्मिक अंदाज में कहा कि पूरा राष्ट्र, सेना और सरकार आपके साथ है. हम आपके साथ हैं. राहुल गांधी एक अनुकरणीय राजनेता और प्रतिभासंपन्न व्यक्तित्व के धनी हैं. उनका कहना कि सरकार, सेना और हम सब आपके साथ हैं उनके विशाल हृदय का परिचय है.
Also Read-