Supriya Shrinate
Supriya Shrinate: मोदी सरकार ने 25 जून को संविधान हत्या दिवस घोषित कर दिया है. इसके लिए मोदी सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है. गौरतलब है कि 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकालीन की घोषणा की थी. वहीं अब कांग्रेस ने भी बीजेपी की अभियान पर जबरदस्त पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि अगर संविधान की बात ही करनी थी तो, संविधान रक्षा, संविधान बचाओ या संविधान सर्वोपरि की बात भी कर सकते थे, लेकिन ‘हत्या’ शब्द BJP के अंदर की नफरत, कुंठा और हिंसा का परिचायक है.
कांग्रेस ने किया पलटवार
विपक्षी पार्टी कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत ने शुक्रवार (12 जुलाई) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि BJP ने ‘संविधान हत्या’ शब्द का नाम दिया है. ‘संविधान हत्या’ ये दो शब्द कभी एक साथ जा ही नहीं सकते. उन्होंने कहा कि इस देश में संविधान की हत्या करने वाला आज तक कोई पैदा ही नहीं हुआ है. श्रीनेत ने आगे कहा कि अगर संविधान की बात ही करनी थी तो, संविधान रक्षा, संविधान बचाओ या संविधान सर्वोपरि की बात भी कर सकते थे, लेकिन ‘हत्या’ शब्द BJP के अंदर की नफरत, कुंठा और हिंसा का परिचायक है.
मणिपुर, महंगाई पर बात होनी चाहिए
सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने कहा कि असलियत यह है कि संविधान बदलने की BJP की साजिश नाकाम हो गई और इस देश की जनता ने उनके षड्यंत्र का पर्दाफाश कर दिया. आज बात अग्निवीर, मणिपुर, बेरोज़गारी, महँगाई पर होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि वहीं अगर हत्या की बात ही करनी है तो क्यों ना हर दिन इस देश में रोजगार हत्या दिवस, किसान हत्या दिवस, महिला सुरक्षा हत्या दिवस मनाया जाए.
Also Read-
साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची महंगाई, कांग्रेस बोली- ‘महंगाई मैन’ मोदी का कहर