Suresh Gopi News: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद NDA गठबंधन ने नई सरकार बना ली है. नई सरकार का रविवार (9 जून, 2024) को गठन हो गया. 72 सांसदो ने कैबिनट मंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली. जिसमें केरल से भाजपा के पहले सांसद सुरेश गोपी को भी जगह मिली. सुरेश गोपी ने रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली थी. लेकिन इस बात को अभी चौबीस घंटे भी नहीं बीते और अब खबर है कि सुरेश गोपी अपना पद छोड़ सकते हैं.
शपथ ग्रहण समारोह के बाद एक चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि जल्द ही उन्हें पद से मुक्त कर दिया जाएगा.सुरेश ने ने कहा कि उन्होंने मंत्री पद नहीं मांगा है. खुद सुरेश गोपी ने मंत्री पद छोड़ने की इच्छा जताई है. इसके पीछे उन्होंने जो तर्क दिया है वह बेहद ही हैरान करने वाला है. सुरेश गोपी ने कहा है,” मैंने कई फिल्में साइन की हैं और उन्हें करना है. मैं त्रिशूर के सांसद के तौर पर काम करूंगा.”
सुरेश गोपी ने क्यों लिया यह फैसला
उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी. कुछ लोगों ने कहा कि सुरेश गोपी के मंत्री पद छोड़ने के पीछे कोई और वजह हो सकती है. ऐसे कोई तुरंत अपना नाम वापस लेने का ऐलान नहीं करता है. वहीं, सुरेश गोपी ने कहा कि वह सिर्फ एक सांसद के तौर पर अपने क्षेत्र के लिए काम करना चाहते हैं और उन्हें मंत्री पद की जरूरत नहीं है.
केरल में बीजेपी का खुला है खाता
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने केरल में पहली बार अपना खाता खोला है. सुरेश गोपी ने बीजेपी के टिकट पर त्रिशूर से चुनाव लड़ा था और उन्होंने जीत हासिल की है.
Also Read: होटल में महिलाओं का इंतजार करते हैं BJP IT सेल हेड अमित मालवीय, RSS नेता का आरोप