CWC Meeting: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस पार्टी उत्साहित है. कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने इस बार बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है. चुनाव के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक शनिवार को दिल्ली हुई. इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की.
CWC की बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने भाग लिया. बैठक के दौरान हाल ही में संपन्न हुए चुनाव की समीक्षा हुई. बैठक में संसदीय दल का नेता और नेता विपक्ष चुने जाने को लेकर व्यापक चर्चा हुई. इस बैठक की जानकारी कांग्रेस ने अपनी आधिकारिक एक्स हैंडल से दी.
कांग्रेस ने एक्स पर जो वीडियो साझा किया है उसने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बैठक की अध्यक्षता करते दिख रहे हैं. साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे के दाए हाथ पर सोनिया गांधी बैठीं हैं, जबकि राहुल गांधी बाए हाथ पर बैठे हैं.
नेता प्रतिपक्ष का नाम होगा फाइनल
इस बैठक के बाद आज शाम को कांग्रेस संसदीय दल की मीटिंग होगी, जिसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, इस पर निर्णय लिया जाएगा. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष अपनी पार्टी के सभी नवनिर्वाचित सांसदों की रात्रि भोज पर मेजबानी करेंगे.
Also Read: Video: किसान नेता राकेश टिकैत बोले, कहा- CISF की महिला जवान के साथ हम खड़े हैं