Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Share this news :

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों देश की असल समस्याओं पर बात कर रहे हैं, जिसका असर उनकी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में भी देखने को मिल रहा है. राहुल गांधी के साथ भारी मात्रा में युवा नौजवान नजर आ रहे हैं. ऐसे इसलिए क्योंकि कांग्रेस नेता लगातार युवाओं की हक की बात कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सवाल पूछा है कि क्या आप जानते हैं कि इस वक्त भारत की सबसे बड़ी ताकत क्या है? राहुल गांधी ने आगे कहा कि हमारी ताकत 25 साल से कम उम्र की युवा आबादी है, जिसकी संख्या इस समय पूरी दुनिया में सबसे अधिक भारत में है.

अर्थव्यवस्था पर काम करने की जरुरत

कांग्रेस नेता ने आगे कहा है कि ये वक्त है युवाओं की इस अपार ऊर्जा से भारत की अर्थव्यवस्था को ट्रांसफॉर्म करने का और इसी उद्देश्य से हमने ‘थ्री डाइमेन्शनल स्ट्रेटेजी’ बनाई है. भर्ती भरोसा कानून 30 लाख नियुक्तियों से सिर्फ रोज़गार ही नहीं देगा, बल्कि सरकारी ढांचे की कार्यकुशलता भी बढ़ा देगा. ‘पहली नौकरी पक्की’ योजना सिर्फ एक लाख रू सालाना की नौकरी भर नहीं है, यह भारत की मौजूदा स्किल्ड वर्कफोर्स की संख्या कई गुना बढ़ा देगी.

इसके साथ ही ‘युवा रोशनी’ 5 हज़ार करोड़ के बजट से ज़िले-ज़िले में एंटरप्रेन्योर तैयार करेगी. युवा ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग भारतीय उद्योगों की रीढ़ MSMEs को मज़बूती और अर्थव्यवस्था को रफ्तार देगा.

अब पीछे मुड़ कर देखने का वक्त नहीं

राहुल गांधी ने आगे कहा कि भारत के अवसर काल का एक महत्वपूर्ण दशक जीरो इकोनॉमिक विज़न वाली सरकार के ‘प्रयोगों’ की भेंट चढ़ चुका है. इसलिए अब पीछे मुड़ कर देखने का नहीं, अपना और अपने देश का भविष्य बदलने का वक्त है.अब ‘रोज़गार क्रांति’ का वक्त है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *