Loksabha Elections 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार (23 मई) को दिलशाद गार्डन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि परमात्मा को जिन्होंने भेजा है वह सिर्फ 22 लोगों के लिए काम करते हैं. गरीब जनता 24 घंटा हाथ जोड़कर कर्जमाफी मांगे, शिक्षा मांगे, नरेंद्र मोदी सिर्फ देखते रहते हैं. वह सिर्फ अंबानी और अडानी के लिए योजना लाते हैं. सिर्फ उद्योगपतियों का कर्ज माफ करते हैं.
‘यह संविधान को बचाने की लड़ाई’
कांग्रेस नेता ने कहा कि इस चुनाव (Loksabha Elections 2024) में लड़ाई संविधान को बचाने की है. ये संविधान सिर्फ एक किताब नहीं है, इसमें हिंदुस्तान की हजारों साल पुरानी विचारधारा है. राहुल गांधी ने कहा कि BJP के लोग सोचते थे कि वो इस संविधान को फाड़कर फेंक दें, लेकिन वो खुलकर कभी नहीं कहते थे. लेकिन इस बार पहली बार बीजेपी के नेताओं ने खुलकर कहा है कि अगर हमारी सरकार आ गई तो हम संविधान को बदल देंगे. मैं उनसे कहना चाहता हूं- सपने मत देखिए! आप ये कभी नहीं कर पाएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि आपके सामने करोड़ों देशवासियों के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है. देश के संविधान को कोई खत्म नहीं कर सकता.
‘अग्निवीर स्कीम को फाड़कर डस्टबिन में फेंके देंगे’
राहुल ने इस दौरान अग्निवीर स्कीम का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “यह योजना सेना के खिलाफ है. हम जीते तो इसे फाड़कर डस्टबिन में फेंकने वाले हैं. पहला काम, हम इसे खत्म करने वाले हैं. ये नरेंद्र मोदी जी लाए, ये सेना नहीं लाई. इसलिए हम इसे खत्म करेंगे.”
इसके साथ ही राहुल गांधी ने कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि 4 जून के बाद जब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो गरीबी रेखा से नीचे वाले सभी परिवारों की लिस्ट बनेगी. उसके बाद हम हर परिवार में से एक महिला को चुनेंगे. इसके बाद इन परिवार की महिलाओं के खाते में 4 जुलाई को 8500 रुपये ट्रांसफर हो जाएगा. यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा. हम हर महीने महिलाओं के खाते में 8500 रुपये खटाखट भेजते रहेंगे.
Also Read-
राहुल गांधी ने युवाओं के साथ की टेम्पो की सवारी, सुनी उनकी समस्याएं
वोटिंग के बाद बढ़ जा रहा मतदान प्रतिशत, विपक्ष ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, SC में सुनवाई