NDA Alliance

NDA Alliance

Share this news :

NDA Alliance Meeting: बीजेपी 2014 के बाद पहली बार बहुमत के जादुई आंकड़े 272 से पीछे रह गई है. यही वजह है कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का चेहरा उतर गया है. हालांकि चुनावी नतीजें आने के बाद अब सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो NDA आज ही सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है.

ऐसे में इस बार विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की निगाहें बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के चीफ एन चंद्रबाबू नायडू पर टिकी हुई है. इसके साथ ही नीतीश कुमार को लेकर भी कई तरह की खबरें चल रहीं हैं. इस बीच पीएम मोदी के इस्तीफे और कैबिनेट को भंग करने की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने लोकसभा को भंग कर दिया. जिसके बाद बुधवार (05 जून) को ही NDA गठबंधन के सहयोगियों के बीच बैठक हुई.

एक घंटे चली मीटिंग

NDA की मीटिंग पीएम आवास पर एक घंटे चली. जिसमें 10 से ज्यादा पार्टियों के नेता शामिल हुए. लेकिन बहुत से NDA के साथ इस बैठक में नहीं नजर आए. पीएम आवास पर चली बैठक में जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, RLD के जयंत चौधरी, जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, एलजेपी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान, अपना दल (सोनेलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल और हम के नेता जीतनराम मांझी शामिल हुए.

टीडीपी और JDU की ये है डिमांड

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, मीटिंग के दौरान चंद्रबाबू नायडू ने 6 मंत्रालयों समेत स्पीकर पद की मांग की. वहीं, JDU ने 3, चिराग ने 2 (एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार), मांझी ने एक, शिंदे ने 2 ( एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार) मंत्रालयों की मांग की है. वहीं, जयंत ने कहा है कि हमें इलेक्शन के पहले एक मंत्री पद देने का वादा किया गया था. इसी तरह अनुप्रिया पटेल ने भी एक मंत्री पद की डिमांड की.

Also Read: Lok Sabha Election: नीतीश कुमार, नायडू सबके दोस्त, मोदी गठबंधन सरकार नहीं चला सकते: संजय राउत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *