Election Result

Election Result

Share this news :

Election Result 2024: देश में 18वीं लोकसभा चुनाव में NDA को 291 और इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं. ऐसे में अब सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है. इससे पहले नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. लेकिन इस चुनाव की सबसे खास बात यह है कि इस बार जनता ने दलबदलुओं को नकार दिया है.

चुनाव से ठीक पहले अपने पुराने दल को छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले 25 में 20 नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है. जनता ने दलबदलुओं को देश के हर एक राज्य में सबक सिखाने का काम किया है. पहले पंजाब की बात करें तो यहां कांग्रेस के तीन बड़े नेता चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. जिनमें पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का नाम भी शामिल है.

हरियाणा-पंजाब ने दिया झटका

अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को बीजेपी ने पंजाब की पटियाला सीट से चुनावी मैदान में उतारा था, जिन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू भी कांग्रेस छोड़ भाजपा के साथ गए थे. जो लुधियाना सीट से मैदान में थे और हार गए. इसके अलावा हरियाणा में कांग्रेस छोड़कर आए अशोक तंवर और रणजीत सिंह चौटाला को हार का सामना करना पड़ा. अशोक तंवर सिरसा से चुनाव हारे तो रणजीत सिंह हिसार से चुनाव हार गए.

राजस्थान में भी मुंह के बल गिरे दलबदलू

हरियाणा पंजाब के बाद राजस्थान में भी कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वालों की स्थिति ऐसी ही रही. यहां महेंद्रजीत सिंह मालवीय और डॉ. ज्योति मिर्धा जीत नहीं सके. महेंद्रजीत सिंह मालवीय राजस्थान के बांसवाड़ा से हारे तो डॉ. ज्योति मिर्धा नागौर सीट से हार गईं. मालूम हो कि ज्योति मिर्धा चुनाव प्रचार के दौरान संविधान बदलने की वकालत की थी, जिसे जनता ने सबक सिखाया है.

बंगाल-यूपी ने भी सिखाया सबक


पश्चिम बंगाल की बात करें तो तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए तापस रॉय कोलकाता उत्तर सीट से हार गए. अर्जुन सिंह भी बैरकपुर सीट से चुनाव हार गए. इसी तरह कांग्रेस छोड़कर आए सुरेश बोरा असम के नगांव से भाजपा के टिक पर चुनाव लड़े और हार गए. सी रघुनाथ भी केरल की कन्नूर सीट से हार गए हैं. यह भी कांग्रेस से भाजपा में आए थे. उत्तर प्रदेश में बसपा से भाजपा में आए रितेश पांडेय अंबेडकरनगर सीट से हार गए.

तेलंगाना, झारखंड और आंध्र का हाल


तेलंगाना में केसीआर की पार्टी के कई नेता भाजपा के टिकट पर मैदान में थे, मगर सभी हार गए. बीबी पाटिल जहीराबाद सीट से हारे. भारत प्रसाद पोथुगंती नागरकुरनुल सीट से हारे. ए सीताराम नाईक महबूबाबाद से हारे. साईदी रेड्डी नलगोंडा सीट से हारे. अरूरी रमेश वारंगल सीट से हारे. झारखंड में जेएमएम छोड़ भाजपा के टिकट पर दुमका से चुनाव लड़ने सीता सोरेन भी चुनाव हार गईं. वहीं कांग्रेस से आईं गीता कोड़ा सिंहभूम से हार गईं. आंध्र प्रदेश के राजमपेट पर कांग्रेस से आए किरण कुमार रेड्डी भी चुनाव हार गए.

Also Read: Lok Sabha Election: नीतीश कुमार, नायडू सबके दोस्त, मोदी गठबंधन सरकार नहीं चला सकते: संजय राउत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *