Priyanka Gandhi Nomination

Priyanka Gandhi Nomination

Share this news :

Priyanka Gandhi Nomination: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आज वायनाड लोकसभा सीट ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे. नामांकन दाखिल करने के पहले उन्होंने रोड शो भी किया. प्रियंका गांधी की रोड शो में भारी जनसैलाब उमड़ा था. बता दें कि यह पहली बार है जब प्रियंका गांधी खुद चुनावी मैदान में उतरी हैं. इससे पहले तक वो पर्दे के पीछे रहकर कांग्रेस के लिए काम करती रही हैं.

राहुल गांधी ने छोड़ी थी सीट (Priyanka Gandhi Nomination)

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी. बाद में उन्होंने रायबरेली सीट को चुना और वायनाड लोकसभा सीट को छोड़ दिया. इसके बाद चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को 13 राज्यों की 47 विधानसभा और लोकसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की. जिसमें केरल की वायनाड सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीटें शामिल हैं.

क्या बोलीं प्रियंका गांधी?

राहुल गांधी के वायनाड सीट छोड़ने के बाद प्रियंका गांधी Priyanka Gandhi Nomination) ने कहा था कि मुझे वायनाड का प्रतिनिधित्व करने में बहुत खुशी होगी. मैं उन्हें राहुल गांधी की अनुपस्थिति महसूस नहीं होने दूंगी. मैं कड़ी मेहनत करूंगी. सभी को खुश करने और एक अच्छा प्रतिनिधि बनने की पूरी कोशिश करूंगी. प्रियंका गांधी ने कहा था कि मेरा रायबरेली और अमेठी से बहुत पुराना रिश्ता है, इसे तोड़ा नहीं जा सकता. मैं रायबरेली में भी अपने भाई की मदद करूंगी. हम दोनों रायबरेली और वायनाड में मौजूद रहेंगे.


Also Read-

BJP नेता होटल में चला रहा था कसीनो, छापेमारी में मिली लड़कियां

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *