Priyanka Gandhi in Chhattisgarh

Priyanka Gandhi in Chhattisgarh

Share this news :

Priyanka Gandhi in Chhattisgarh: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी रविवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंची. प्रियंका गांधी ने छत्तीसढ़ के बालोद में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश के किसानों, आदिवासियों की मेहनत के बल पर ये देश बना है. इस दौरान प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भारत के संविधान को बदलने की साजिश कर रही है.

‘बीजेपी संविधान बदलने की कर रही साजिश’

प्रियंका गांधी ने कहा, “BJP के नेता कह रहे हैं कि हमने 400 सीट दे दो, हम संविधान बदल देंगे. दूसरी तरफ पीएम मोदी आते हैं और कहते हैं कि हम संविधान नहीं बदलेंगे. ये दरअसल एक साजिश है. जिसमें खुद तो इस बात से इंकार करते हैं लेकिन अपने नेताओं से जानबूझकर ऐसी बातें कहलवा रहे हैं. अगर ये 400 सीटें जीते तो ये संविधान बदलने की कोशिश में लग जाएंगे और फिर आपसे आपके अधिकार छीन लिए जाएंगे.”

इस दौरान प्रियंका गांधी ने लोगों को चुनाव के मौके पर दो मुद्दों को अपने मन में रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि आप दो बहुत महत्वपूर्ण मुद्दों को अपने मन में रखें- देश में कैसी राजनीति हो रही है, आपका भविष्य कैसा होगा? और आपके जो संघर्ष हैं, उसकी कोई सुनवाई है या नहीं?

महंगाई पर बोलीं कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता (Priyanka Gandhi in Chhattisgarh) ने आगे कहा कि महंगाई इतनी ज्यादा है कि घर के लोग कमा रहे हैं, लेकिन जरूरतें पूरी नहीं हो रही. उन्होंने कहा कि आज देश में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, पढ़ने लिखने के बावजूद युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा. प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर आपने कांग्रेस के हाथ मजबूत नहीं किए और फिर से BJP सरकार ले आए तो देश में अगले 5 वर्षों में क्या होगा, उसकी कोई गारंटी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अगर परिवर्तन चाहते हैं तो अपने वोट से खुद के अधिकारों को मजबूत करिए और अपने वोट की ताकत से देश में बदलाव लाइए.


Also Read-

“मोदी राज में सफर सजा बन गया है”, राहुल गांधी ने रेल व्यवस्था पर उठाए सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *