Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Share this news :

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार (21 अप्रैल) को देश की खराब रेल व्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि आम आदमी की ट्रेनों से जनरल डिब्बे कम कर सिर्फ ‘एलीट ट्रेनों’ का प्रचार कर रही मोदी सरकार में हर वर्ग का यात्री प्रताड़ित हो रहा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के राज में ‘रेल का सफर’ सजा बन गया है.

क्या बोले राहुल गांधी?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर राहुल गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी के राज में ‘रेल का सफर’ सजा बन गया है. आम आदमी की ट्रेनों से जनरल डिब्बे कम कर सिर्फ ‘एलीट ट्रेनों’ का प्रचार कर रही मोदी सरकार में हर वर्ग का यात्री प्रताड़ित हो रहा है.”

राहुल गांधी ने आगे कहा कि लोग कन्फर्म टिकट लेकर भी अपनी सीट पर चैन से बैठ नहीं पा रहे, आम आदमी जमीन पर और टॉयलेट में छिप कर यात्रा करने को मजबूर है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने रेल की बदहाली दिखाते हुए एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें रेल डिब्बे की टॉयलेट में बैठकर सफर करते हुए यात्री देखे जा सकते हैं. बता दें कि यह वीडियो दिल्ली से चलकर तिरुवनंतपुरम तक जाने वाली केरल एक्सप्रेस ट्रेन का है.

‘आम आदमी की सवारी को बचाना होगा’

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मोदी सरकार अपनी नीतियों से रेल को कमजोर कर अयोग्य साबित करना चाहती है, ताकि उसे अपने मित्रों को बेचने का बहाना मिल सके. उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी की सवारी को बचाना है तो रेलवे को बर्बाद करने में जुटी मोदी सरकार को हटाना होगा.


Also Read-

अमृतसर में पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, तड़पकर हुई गर्भवती महिला की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *