Heatwave: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. लोग हीटवेव से परेशान हैं. पश्चिम बंगाल, ओडीशा और झारखंड सहित कई राज्यों में अधिकतम तापमान 40 डीग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. इन राज्यों में 24 अप्रैल तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. वहीं उत्तर पश्चिम भारत में आने वाले ताजा वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण अन्य कुछ हिस्सों में सोमवार (22 अप्रैल) को बारिश होने की संभावना है.
पूर्वी भारत में जारी रहेगा हीटवेव
वहीं इस बीच बढ़ती गर्मी और हीटवेव (Heatwave) को लेकर IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा है कि आने वाले 4-5 दिनों में पूर्वी भारत में हीटवेव जारी रहेगा. कुमार ने कहा कि हीटवेव को देखते हुए पश्चिम बंगाल में रेड अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि पश्चिम बंगाल का तापमान सामान्य से 5-6 डिग्री अधिक है. इसके अलावा वहां का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक है. वैज्ञानिक ने कहा है कल से तापमान में गिरावट हो सकती है.
दिल्ली में कल हो सकती है बारिश
इसके अलावा ओडिशा में आज और कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है. नरेश कुमार ने बताया कि बिहार में आने वाले 5 दिनों में हीटवेव का प्रकोप रह सकता है जिसके लिए हमने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही उन्होंने झारखंड में भी हीटवेव की संभावना जताई है. वहीं, राजधानी दिल्ली में अधिकतम और न्यूनमत क्रमश: 37.2 डिग्री सेल्सियस और 23.3 डिग्री सेल्सियस है. IMD के मुताबिक, यहां 22 अप्रैल (सोमवार) को हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है.
Also Read-
“मोदी राज में सफर सजा बन गया है”, राहुल गांधी ने रेल व्यवस्था पर उठाए सवाल