लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार (21 मार्च) को अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहे. सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. वहीं, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकतंत्र की हत्या पर बात की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कांग्रेस पार्टी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई कर रहे हैं.
क्या कहा राहुल गांधी ने?
राहुल गांधी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारे सारे बैंक अकाउंट्स फ्रीज हो चुके हैं. हम कोई चुनावी कैंपेन नहीं कर सकते और ना ही अपने कार्यकर्ताओं को सपोर्ट कर सकते हैं. हमारे नेता एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा सकते हैं. ये सब लोकसभा चुनाव से 2 महीने पहले किया गया.
देश में नही रहा लोकतंत्र- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा, “लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए देश में कोर्ट, चुनाव आयोग जैसी कई संस्थाएं हैं, लेकिन कोई कुछ नहीं कर रहा है. चुनाव आयोग ने एक बार भी मोदी सरकार को नहीं कहा कि आपने देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी का बैंक अकाउंट फ्रीज किया है. हमारे चुनाव लड़ने की क्षमता क्षतिग्रस्त हो गई है, ये कैसा लोकतंत्र है. देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने हमारे खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की है.”
इनकम टैक्स ने तोड़े नियम
साथ ही उन्होंने (Rahul Gandhi) कहा कि भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहना एक झूठ है क्योंकि देश में अब लोकतंत्र नहीं है. देश की 20 प्रतिशत आबादी हमें वोट करती है पर आज हम किसी भी काम के लिए 2 रूपए तक नहीं दे पा रहे हैं. 7 साल पहले का 14 लाख रूपए का मामला है और हम पर 200 करोड़ रूपए का जुर्माना लगा दिया गया है. इनकम टैक्स का नियम साफ कहता है कि ज्यादा से ज्यादा 10 हजार का जुर्माना लगाया जा सकता है, ये हिंदुस्तान के लोकतंत्र के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई है.
Also Read-
भारत की 1% आबादी के पास देश की 40% संपत्ति, कहां है मोदी सरकार का ‘सबका साथ, सबका विकास’?
“कंपटीशन चल रहा है कि कौन अपना स्तर ज्यादा गिराएगा” , जानें क्यों कहा अखिलेश ने ऐसा?