NEET UG Paper Leak: NEET परीक्षा लीक की खबर सामने आने के बाद एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार निशाने पर है. प्रियंका गांधी ने बाद राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा है कि NEET परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर 23 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं और उनके परिवारों के सपनों के साथ धोखा है.
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 12वीं पास कर कॉलेज में दाखिले का सपना संजोए छात्र हों या सरकारी नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे होनहार युवा, हर किसी के लिये मोदी सरकार अभिशाप बन चुकी है. 10 वर्षों से भाजपा सरकार के निकम्मेपन की कीमत अपने भविष्य की बर्बादी से चुका रहा युवा और उसका परिवार अब समझ चुका है कि ज़ुबान चलाने और सरकार चलाने में फर्क होता है.
प्रियंका गांधी ने भी साधा मोदी सरकार पर निशाना
कांग्रेस के न्याय पत्र का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस ने सख्त कानून बनाकर युवाओं को पेपर लीक से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया है. छात्रों को स्वस्थ और पारदर्शी माहौल हमारी गारंटी है. इससे पहले प्रियंका गांधी ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक बार फिर देश के 24 लाख युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है.
पेपर लीक होने की हुई है पुष्टि
गौरतलब है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रविवार को देश भर के 557 और 14 विदेशी शहरों में मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2024 का आयोजन किया. हालांकि, NEET के आयोजन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायतें सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पेपर लीक होने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन यहां भी परीक्षा से पहले पेपर लीक हो गया. NEET Exam 2024 का संचालन करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने खुद पेपर आउट होने की सूचना दी है.
Also Read: बीटेक छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- ‘जीने की इच्छा नहीं हो रही…’