सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate)

सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate)

Share this news :

Supriya Shrinate: कांग्रेस पार्टी ने सोमवार, 6 मई को बीजेपी और मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि इनके इशारे पर पुलिस कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के साथ काम कर रहे प्रोफेशनल्स को गिरफ्तार कर उनके डिवाइस जब्त कर रही है. कांग्रेस की सोशल मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जब बीजेपी को हार सामने नजर आ रही है तो ये लोग बर्बरता पर उतर आए हैं. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि दो चरणों के मतदान के बाद पूरी तरह से साफ है कि नरेंद्र मोदी और BJP बुरी तरह से चुनाव हारने जा रहे हैं. क्योंकि जनता BJP की साजिश समझ चुकी है, लोग जान गए हैं कि BJP जीती तो- आरक्षण और संविधान को खत्म कर देगी.

पुलिस प्रोफेशनल्स को कर रही गिरफ्तार

सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने कहा कि अब नरेंद्र मोदी और अमित शाह को अपनी हार सामने नजर आ रही है तो उनका निरंकुश प्रशासन हर वो बर्बरता कर रहा है, जिसकी लोकतंत्र में कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के इशारे पर पिछले 5 दिनों में कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के साथ काम कर रहे प्रोफेशनल्स को गिरफ्तार कर उनके डिवाइस जब्त किए जा रहे हैं. उनको प्रताड़ित किया जा रहा है, उनपर मनमाने केस लगाए जा रहे हैं. ये नरेंद्र मोदी और अमित शाह की बौखलाहट और कायरता दिखाता है.

मोदी सरकार को दी चुनौती

इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि BJP उन प्रोफेशनल्स डरा रही है, जिन्होंने सत्य और न्याय को चुना और मोदी सरकार के झूठे चरणवंदन को नकार दिया. उन्होंने मोदी सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर आप में हिम्मत है तो राजनीतिक लड़ाई लड़िए. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी फेक न्यूज फैक्ट्री चलाने वाला प्रधानमंत्री और इस फेक न्यूज फैक्ट्री का दंभ भरने वाला गृह मंत्री डर गया है. आप ऐसा डर गए कि प्रोफेशनल युवाओं के पीछे पड़ गए हैं. लेकिन आज इन युवाओं ने ठान ली है कि वे आपसे सत्ता लेकर रहेंगे.


Also Read-

‘जवानों की शहादत का जिम्मेदार कौन…’, पुंछ आतंकी हमले को लेकर तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

रायबरेली और अमेठी पर कांग्रेस का एक और बड़ा फैसला, दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को बनाया पर्यवेक्षक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *