Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव के पांच चरण का चुनाव पूरा हो चुका है. अब 25 मई को छठे चरण का मतदान होगा, जिसमें 8 राज्यों की 58 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसमें दिल्ली में शामिल है. पांचवे चरण में दिल्ली की सात लोकसभा सीटों को लिए वोटिंग होनी है. इससे पहले कांग्रेस पार्टी चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. इसी सिलसिले में गुरुवार (22 मई) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली की मंगोलपुरी में रैली की और उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार के लिए वोट मांगा.
रेड़ी-पटरी वाली महिलाओं से भी मिले
इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगोलपुरी में रेड़ी-पटरी वाली महिलाओं के साथ सभा की. उन्होंने यहां गरीब महिलाओं की समस्याएं सुनीं. राहुल गांधी ने कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस हर महीने आपको 8500 रुपए देगी. इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं से वादा किया कि कांग्रेस की सरकार आने पर वो रेड़ी-पटरी वालों के लिए कांग्रेस द्वारा लाए गए 2013 के ‘वेंडर एक्ट’ को वापस से शुरु करेंगे और उनकी सुरक्षा करेंगे.
दिल्ली मेट्रो में की सवारी
जनसभा के बाद राहुल गांधी ने दिल्ली मेट्रो में यात्रा की. इस दौरान उन्होंने मेट्रो में लोगों से बातचीत भी की. दिल्ली मेट्रो में राहुल गांधी की अचानक से देख यात्री हैरान रह गए. इस बीच उनके साथ सेल्फी लेने वाले लोगों की भी भीड़ लग गई. सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की मेट्रो वाली तस्वीरें खूब वायरल हुईं.
Also Read-
‘आपका हर एक वोट महिलाओं को सशक्त करेगा’, सोनिया गांधी का दिल्ली वासियों को संदेश
‘सपने मत देखिए… आप ये कभी नहीं कर पाएंगे’, BJP के संविधान बदलने के दावों पर बोले राहुल गांधी